अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर देशभर में एक लाख से अधि‍क कार्यक्रमों का होगा आयोजन’

0

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाएगा. योग दिवस के लिए विश्वभर में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने रविवार को बताया कि 21 जून को दूसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर देश में एक लाख से ज्यादा कार्यक्रमों का आयोजन होना तय है.

उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र संगठन एक दर्जन से भी ज्यादा सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर देश भर में 1,00,260 कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे.

प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि क्षेत्रीय स्तर पर 10 जगहों- वाराणसी, इंफाल, जम्मू, वड़ोदरा, लखनऊ, बंगलुरु, विजयवाड़ा, भुवनेश्वर, शिमला और होशियारपुर में बड़े कार्यक्रमों का आयोजन होगा. मुख्य कार्यक्रम चंडीगढ़ में होगा. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाग लेंगे.

Previous articleसंतों के मार्गदर्शन में बनाया जायेगा चरित्र निर्माण का वातावरण
Next articleयोग को बनाएं जीवन का अभिन्‍न अंग: प्रणब मुखर्जी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here