अखिलेश कर रहे सपा विधायकों के साथ बैठक, नहीं पहुंचे शिवपाल

0

यूपी विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त के बाद भी समाजवादी पार्टी कुनबे की तकरार खत्म होती नहीं दिख रही है. मंगलवार को लखनऊ में सपा विधायकों की मीटिंग में शिवपाल यादव नहीं पहुंचे. ये मीटिंग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुलाई थी.

जानकारी के अनुसार सुबह 10 बजे समाजवादी पार्टी अॉफिस में विधायकों और एमएलसी की बैठक शुरु हुई। इसमें पार्टी के सभी विधायकों को बुलाया गया था, लेकिन जसवंतनगर से विधायक और अखिलेश के चाचा शिवपाल यादव मीटिंग में नहीं पहुंचे.बताया जा रहा है कि नेता विपक्ष को लेकर शिवपाल यादव नाराज हैं. चर्चा थी कि आजम खां या शिवपाल यादव को विधानसभा में नेता विपक्ष बनाया जाएगा लेकिन अखिलेश ने राम गोविंद चौधरी को नेता विपक्ष चुना. जबकि विधानपरिषद में अखिलेश यादव ने अहमद हसन को नेता बनाया.

मुलायम के साथ सपा विधायकों की बैठक रद्द
आपको बता दें कि एक बार फिर अखिलेश यादव और मुलायम सिंह के बीच रार बढ़ती दिखाई दे रही है.अखिलेश के बाद मुलायम सिंह ने भी बुधवार को विधायकों की बैठक बुलाई थी. अब मुलायम सिंह ने सपा विधायकों की बैठक रद्द कर दी है जो बुधवार को होनी थी.

Previous articleमुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा शासकीय विद्यालयों को एलसीडी मय सोलर पेनल वितरण का शुभारंभ
Next articleकेजरीवाल को लगेगा बड़ा झटका, 4 और विधायक छोड़ सकते हैं पार्टी का साथ!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here