अगर आप को भी है डार्क सर्कल तो आजमाए ये टिप्स

0

हमारे जीवन में आंखों का बहुत योगदान है। ऐसे में इनका स्वस्थ होना बहुत जरूरी है |अगर आपकी आंखों के नीचे डार्क सर्कल हैं तो अवॉइड करने के बजाय उसे भी समझने की कोशिश करे क्योकि इससे आपकी सुंदरता खराब हो जाती है। डार्क सर्कल होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं |ऐसा अक्सर अधिक देर तक कम्पयूटर पर काम करने, तनाव, देर रात सोने और हार्मोन्स में बदलाव की वजह से होता है। ऐसे में घर में कुछ घरेलू उपाय अपनाकर इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है।

१.आंखों के डार्क सर्कल को दूर करने के लिए टमाटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए टमाटर के स्लाइस काट कर उन्हें आंखों के नीचे रगड़ें। टमाटर के रस को नींबू की कुछ बूंदों के साथ मिलाकर लगाने से जल्दी फायदा होता है|

२.डार्क सर्कल दूर करने के लिए आलू का भी प्रयोग किया जा सकता है | इसके लिए आलू को कद्दूकस करें और उसे निचोड़ कर रस निकालें। इस मिश्रण को रूई की सहायता से आंखों के नीचे लगाने से काले घेरे समाप्त हो जाएंगे |

३.टी-बैग को पानी में भिगो कर कुछ देर के लिए फ्रिज में रख दें। जब ये अच्छी तरह ठंडे हो जाएं तो इन्हें आंखों के ऊपर रखकर 10 मिनट के लिए लेट जाएं।

४.ठंडे दूध के लेप से भी आंखों के नीचे का कालापन दूर हो जाता है | कच्चे दूध को ठंडा होने के लिए रख दें| उसके बाद कॉटन की मदद से उसे आंखों के नीचे लगाएं |

५.डार्क सर्कल से छुटकारा पाने के लिए संतरे के छिलके के पाउडर में थोड़ी सी मात्रा में गुलाब जल मिलाकर लगाने से काले घेरे खत्म हो जाएंगे |

Previous article14 अगस्त 2017 राशिफल – जानिए कैसा रहेगा आपके लिए सोमवार का दिन
Next articleपीएम मोदी को डोनाल्ड ट्रंप ने स्वतंत्रता दिवस की दी बधाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here