अगर आप भी नए साल में सब कुछ अच्छा चाहते है तो अवश्य करे ये काम

0

नए साल में सब कुछ अच्छा हो और हर तरफ कुछ नया सा अहसास हो। इसके लिए घर की कुछ चीजों को भी बदलना आवश्यक है। जैसे दिवाली पर सफाई की जाती है उसी तरह नए साल में भी घर में पड़ी पुरानी चीजों को घर से बाहर निकाल दें ताकि आपका नया साल एकदम खास हो। यहां पर उन्हीं चीजों के बारे में बताया जा रहा है जिन्हें घर से निकालना आवश्यक है। ताकि आप पर नकारात्मक प्रभाव न पड़े।

कई लोगों के घर की छत पर कबाड़ पड़ा होता है। वे जब कमरे की सफाई करते हैं तो कबाड़ को घर की छत पर ही डाल देते हैँ। लेकिन उसे फौरन छत से भी हटा देना चाहिए। छत के साफ सुथरा रहने से तनाव में कमी आती है और पैसों की तंगी भी दूर होती है। घर में कोई भी गंदी चीजें न रखे। कहावत है कि जहां साफ-सफाई होती है वहां लक्ष्मी का वास होता है।

इसलिए घर का खराब सामान निकाल दे। घर में कभी भी टूटे कांच की चीजें न रखे। टूटा कांच घर में होने से भारी आर्थिक नुकसान होता है। वहीं अगर घर में लगी घड़ी बंद हो गई है तो उसे तुरंत शुरू करें और अगर खराब घड़ी है तो उसे बदल दें। इससे आपका अच्छा समय रुप जाता है।

Previous articlePNB ने अपने ग्राहकों को नए साल में दिया तोहफा,बढ़ाई ब्याज दरें
Next articleअगर आप भी घुुटनों का दर्द से परेशान है तो अपनाए ये उपाय