अगले एक साल में रेलवे में 10 लाख नौकरी मिलने की है उम्मीद – पीयूष गोयल

0

नई दिल्लीः केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बृहस्पतिवार ने कहा कि, रेलवे के आधुनिकीकरण के तहत पटरियों की खरीद के लिए सरकार जल्द ही वैश्विक टेंडर लाने वाली है। इससे रेलवे के इकोसिस्टम के विभिन्न क्षेत्रों में एक साल के अंदर 10 लाख नौकरियां पैदा होंगी।

गोयल ने कहा कि रेलवे में सीधे तौर पर नौकरियां तो नहीं लेकिन निश्चित रूप से लोगों शामिल करते हुए और इकोसिस्टम में विभिन्न प्रकार के क्षेत्रों में काम करते हुए सालभर के अंदर 10 लाख से ज्यादा रोजगार रेलवे और इसके आसपास के इकोसिस्टम में पैदा किए जा सकते हैं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि रेलवे की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है और इसके लिए फंडिंग की कोई समस्या नहीं है। रेल मंत्री का यह बयान पिछले कुछ समय हुए लगातार रेल हादसों के बाद आया है, जिसमें सैकड़ों लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था।

Previous articleजनसुनवाई में सुनी गई नागरिकों की समस्याएं
Next articleहजारों रूपए की दवाई खाने से बेहतर है रोज कच्चा केला खाना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here