अचानक ही होते हैं बड़े फैसले- वित्त मंत्री जेटली-

0

500 और 1000 के नोट बंद करने के सरकार के फैसले के बाचव में वित्त मंत्री अरुण जेटली खुद उतर आए हैं. न सिर्फ उन्होंने फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की बल्कि विरोधियों के आरोपों पर भी पलटवार किया.

1. फैसले से ईमानदार लोग खुश हैं.

2. बड़े फैसले अचानक करने होते हैं.

3. मोदी रूटीन की सरकार चलाने नहीं आए.

4. कैश की जगह चैक का इस्तेमाल करें.

5. गोपनीय तरीके से छप रही थी नई करेंसी.

6. तकलीफ की बात बेबुनियाद.

7. हर राज्य को इसका लाभ होगा.

8. घर पर रखे नोट बैंक जाकर बदल सकते हैं.

9. फैसले से साफ-सुथरी हो जाएगी चुनाव प्रक्रिया.

10. जिनके पास काला धन है वो परेशान.

11. राजनीतिक दलों के ऊपर भी पड़ेगा असर.

12. सामान्य परिवार ना करें चिंता.

Previous articleमुख्यमंत्री श्री चौहान को ध्वज लगाकर सम्मानित किया
Next article2000 के नोट से बढ़ेगा भ्रष्टाचार-केजरीवाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here