अजीविका मिशन अंतर्गत प्रशिक्षण का शुभारंभ

0

अशोकनगर – (ईपत्रकार.कॉम) |मध्‍यप्रदेश राज्‍य ग्रामीण अजीविका मिशन अंतर्गत आरसेटी के तत्‍वाधान में ग्राम पंचायत तूमैन में डेयरी प्रबंधन पर 10 दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ अशोकनगर अजीविका मिशन की परियोजना प्रबंधक सुश्री शकुन्‍तला डिडोरे एवं आरसेटी के संचालक श्री सेमल के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के सरपंच श्री अवतार सिंह, सचिव श्री सुदर्शन शर्मा एवं रोजगार सहायक सतीश शर्मा के साथ अजीविका मिशन के श्री विनोद भारद्वाज, श्री नाथूलाल मुनिया विशेष रूप से उपस्थित थे।

इस अवसर पर सुश्री डिंडोरे ने कहा कि अजीविका मिशन के बारे में समूह निर्माण प्रशिक्षण के आयोजन एवं अन्‍य शासकीय योजनाओं से प्रशिक्षार्थियों को अवगत कराया। आरसेटी के संचालन श्री सेमल ने बताया कि संस्‍थान अंतर्गत दिये जाने वाले प्रशिक्षणों के बारे में विस्‍तार से जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन करते हुए अजीविका मिशन के श्री मनोज धीमान ने अजीविका मिशन के उद्देश्‍यों एवं ग्रामीणों में उसकी आवश्‍यकता को समझाते हुए विस्‍तार से बताया। संरपच श्री अवतार सिंह ने अजीविका मिशन द्वारा दिये जा रहे प्रशिक्षण की ग्रामीणों को अधिक से अधिक लाभ लेने हेतु प्रोत्‍साहित किया। साथ ही सम्‍पूर्ण प्रशिक्षण की व्‍यवस्‍था ग्राम पंचायत भवन में करवाकर विशेष योगदान दिया एवं सभी का आभार व्‍यक्‍त किया।

Previous articleस्वच्छता में हम सभी का योगदान महत्‍वपूर्ण है – विधायक
Next articleडॉ. एम.के.अग्रवाल ने किया एसडीएम कार्यालय हुजूर का निरीक्षण किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here