अधिकारियों के मध्य किया गया कार्य विभाजन – कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा

0

राजगढ़ – ईपत्रकार.कॉम | कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा द्वारा प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन किया गया है। इस आशय के जारी आदेश द्वारा उन्होंने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रवीण सिंह को नोडल अधिकारी पिछडा वर्ग एवं अल्प संख्यक, एस.टी./एस.टी., मत्स्य, उद्यानिकी, कृषि, एस.आर.सी.एम., सामाजिक न्याय, श्रम विभाग, पशुपालन, उद्योग, अल्प संख्यक, माटीकला, खादी अद्योग, हथकरघा, संस्थागत वित्त तथा रेशम विभाग बनाया है।

श्री राजेश जैन अपर कलेक्टर को जिले की समस्त तहसीलों के लिए अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी सहित विभिन्न 35 शाखाओं का दायित्व, श्री नवीत धुर्वे संयुक्त कलेक्टर को उप जिला निर्वाचन अधिकारी सामान्य निर्वाचन, विभिन्न शाखाओं का शाखा प्रभारी सहित नोडल अधिकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं सिविलि सर्जन सह-अस्पताल अधीक्षक कार्यालय हेतु नोडल अधिकारी, श्री रविशंकर गौर उपायुक्त सहकारी समिति को प्रभारी अधिकारी लोक सेवा प्रबन्धन, जनसुनवाई, आर.सी.एम.एस., जनवाणी, समाधान आनलाईन, जनशिकायत निवारण पी.जी.शाखा, आवक, जावक, सी.एम.हेल्प लाईन, सभागार कक्ष का प्रभारी, ई-गवर्नेन्स, लोक सेवा गारंटी, 181-सी.एम.हेल्प लाईन, सी.एम.घोषणा, टी.एल. तथा नोडल अधिकारी लोक सेवा गारंटी अधिनियम और श्री आर.पी.नायक परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण को प्रभारी अधिकारी प्रवाचक 1 एवं प्रवाचक 2 शाखा, दीनदयाल अन्त्योदय समिति शाखा, सूचना का अधिकार एवं सिटीजन चार्टर,लोक सूचना अधिकारी एवं नोडल अधिकारी विधानसभा प्रश्न एवं आश्वासन का दायित्व सौंपा गया है।

उन्होंने प्रभारी अधिकारी की अनुपस्थिति मे कार्य करने उनके लिंक अधिकारी भी नियुक्त है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रवीण सिंह के लिंक अधिकारी श्री राजेश जैन अपर कलेक्टर, अपर कलेक्टर के लिंक अधिकारी संयुक्त कलेक्टर श्री नवीत धुर्वे, संयुक्त कलेक्टर के लिंक अधिकारी अपर कलेक्टर, उपयुक्त सहकारी समिति श्री रविशंकर गौर के लिंक अधिकारी श्री आर.पी.नायक परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण तथा परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण के लिंक अधिकारी उपायुक्त सहकारिता को बनाया गया है। लिंक आफीसर की अनुपस्थिति में जिला कार्यालय में उपस्थित प्रभारी अधिकारी/अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सभी शाखाओं के आवश्यक कार्यो का निपटारा करेंगे।

Previous articleतीस सदस्‍यीय कृषकों का दल रवाना
Next articleसीरियाई सरजमीं से आतंकवाद फैला रहे आतंकवादियों का खात्मा होना चाहिए-रूस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here