अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों को समस्या से निपटने के लिए मिलकर कार्य करना होगा-श्री संजय पाठक

0

मण्डला – (ईपत्रकार.कॉम) |शिकायत से बेहतर सुझाव होते है, अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों को समस्या से निपटने के लिए मिलकर कार्य करना होगा। यह बात मध्य प्रदेश शासन के सूक्ष्म, लघु मध्यम उद्यम (स्वतंत्र प्रभार) उच्च शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं निःशक्त जन कल्याण विभाग राज्यमंत्री एवं मण्डला जिले के प्रभारी मंत्री श्री संजय पाठक ने जिला योजना समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुये कही। बैठक में राज्यसभा सांसद श्रीमति सम्पतिया उइके, अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमति सरस्वती मरावी, विधायक निवास श्री रामप्यारे कुलस्ते, विधायक बिछिया श्री पंडित सिंह धुर्वे, उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्री शैलेष मिश्रा, कलेक्टर एवं सदस्य सचिव जिला योजना समिति श्रीमति सूफिया फारूकी वली एवं पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधि, जिला योजना समिति के सदस्य एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

प्रभारी मंत्री श्री संजय पाठक ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को अपने क्षेत्रों मे जनता के बीच जाकर विभिन्न योजनाओं के लिए कार्य करना चाहिए एवं शौचालय निर्माण जैसी योजनाओं में श्रमदान करके वे पंडित दीनदयाल उपाध्याय को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते है। उन्होने रबी की फसल एवं गर्मियों के लिए 30 प्रतिशत पानी सुरक्षित करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने रबी की फसल गेहूं की बजाय चना, मसूर आदि के बीजों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने एवं व्यापक प्रचार प्रसार कराने के निर्देश दिये। श्री पाठक ने कहा कि हमें पानी के अन्य स्त्रोतों पर भी ध्यान देना होगा अतः स्वीकृत समय के अंतर्गत नालों को बांधकर बोरी बंधान कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाना सुनिश्चत करें।

प्रभारी मंत्री श्री संजय पाठक ने महिला बाल विकास से संबंधित पोषण आहार, मंगल दिवस, मध्यान्ह भोजन आदि की जानकारी ली एवं महिला बाल विकास अधिकारी श्रीमति कल्पना तिवारी रिछारिया को ब्लॉकों में भ्रमण करने के लिए कहा। श्री पाठक ने बिजली की शिकायतों के लिए समय समय पर केम्प लगाने के निर्देश भी दिये।

बैठक में कृषि महोत्सव एवं कृषि विभाग की योजनाओं के संबंध में जल उपभोक्ता समिति एवं पेयजल उपसमितियों द्वारा जल संरक्षण के संबंध में एवं अल्प वर्षा को लेकर समीक्षा की गई।

बैठक में विधायक निवास श्री रामप्यारे कुलस्ते एवं विधायक बिछिया श्री पंडित सिंह धुर्वे ने पानी की कमी, सिंचाई के साधन सहित विभिन्न समस्याओं के संबंध में प्रभारी मंत्री श्री पाठक को अवगत कराया। जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री शैलेष मिश्रा ने बडी खैरी सिद्ध टेकरी में करोडों रूपये की स्वीकृत योजना के संबंध में 28 गांवों के 62 बसाहटों को पानी देने के लिए 2011 में स्वीकृत योजना के चालू नहीं होने के संबंध में जांच कराने की मांग की, जिस पर कार्यवाही करते हुए प्रभारी मंत्री श्री पाठक ने समिति गठित करने के निर्देश दिये। अंत में प्रभारी मंत्री श्री पाठक ने कहा कि जिला योजना समिति की अगली बैठक अक्टूबर 2017 में विकासखण्ड मवई में आयोजित की जायेगी।

Previous articleजल की एक-एक बूँद को संरक्षण करना हम सभी का दायित्‍व है- प्रभारी मंत्री
Next articleहमने देश में पॉलिटिक्स ऑफ परफॉर्मेंस के नए युग की शुरुआत की है-अमित शाह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here