अधिकारी आज स्कूलों में मिल-बांचे कार्यक्रम के तहत पढ़ाएंगे

0

सरकारी स्कूलों में शाला विकास एवं गुणवत्तायुक्त शिक्षा हेतु समुदाय की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने के लिये राज्य शासन ने स्कूल चलें हम अभियान के अंतर्गत मिल-बांचे कार्यक्रम प्रारंभ किया है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत आज 26 अगस्त 2017 को जिले के गणमान्य नागरिकों के साथ सरकारी अधिकारी भी शासकीय स्कूलों में पहुंचेंगे और बच्चों को पाठ पढ़ायेंगे। शासन के इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम मिल-बांचे मध्यप्रदेश कार्यक्रम का आयोजन 26 अगस्त 2017 को जिले के प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों पर आयोजित किया जायेगा। विद्यालयों में आयोजित होने वाले मिल बांचे मध्यप्रदेश कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी का संदेश रेडियो/दूरदर्शन पर दोपहर 12.00 बजे से प्रसारित किया जायेगा। कलेक्टर श्री श्रीमन् शुक्ला ने समाज के प्रबुद्ध वर्गों से भी अपील की है कि वे भी इस दिन स्कूल जायें और बच्चों को रूचिकर शिक्षा का पाठ पढ़ायें।

जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण पढ़ाने जाएंगे यहॉं
मिल बॉंच कार्यक्रम के तहत आज 26 अगस्त 2017 को विधायक धार श्रीमती नीना-विक्रम वर्मा भोजकन्या मिडिल स्कूल नं. 02 तथा जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मालती-मोहन पटेल प्राथमिक स्कूल मीनाखेडी तिरला में पढ़ाएंगी। इसी प्रकार कलेक्टर श्री श्रीमन् शुक्ला प्राथमिक स्कूल नं. 16 मतलबपुरा, पुलिस अधीक्षक श्री बीरेन्द्र सिंह मीडिल स्कूल नं. 2 कॉम्पैक्ट बिल्डिंग भोजकन्या के पास, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री आर.के. चौधरी शासकीय मीडिल स्कूल नं 1 घोडा चौपाटी धार, अपर कलेक्टर श्री डी.के. नागेन्द्र शासकीय मीडिल स्कूल नं 1 घोडा चौपाटी धार, एडीशनल एसपी श्री राय सिंह नरवरिया शासकीय मीडिल स्कूल नं 1 घोडा चौपाटी धार में पढ़ाएंगे।

अभियान का उद्देश्य है यह
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह है कि जीवन में सफलता पाने हेतु शिक्षा आवश्यक एवं इसकी नींव स्कूल शिक्षा मानी जाती है। भाषा ज्ञान बच्चो में न केवल आधारभूत बौद्धिक कौशल का विकास करती है बल्कि यह अन्य विषयो को समझ एवं रूचि विकास में सहायक है। इसलिए यह आवश्यक है कि प्रारंभिक स्तर पर दी जा रही शिक्षा में भाषा ज्ञान सहजता से प्राप्त हो ताकि बच्चे आसानी से अपनी बात एवं भावो को अभिव्यक्त कर सके। साथ ही बच्चो में पाठ्यपुस्तको के अतिरिक्त अन्य पुस्तको को पढ़ने एवं समझने की रूचि विकसित हो सके।

Previous articleकलेक्टर की जनसुनवाई के प्रति नागरिकों की बढ़ी आस्था
Next articleपुलवामा में फिदायीन हमला : 3 CRPF जवान समेत 4 घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here