अधिकारी समन्वय से कार्य कर मेला सम्पन्न कराए – संभागायुक्त श्री रूपला

0

दतिया – (ईपत्रकार.कॉम) |रतनगढ़ माता मंदिर पर दीपावली दौज के अवसर पर दिनांक 20 से 22 अक्टूबर 2017 तक तीन दिवसीय लख्खी मेले के आयोजन की जिला प्रशासन दतिया द्वारा व्यापक तैयारियां की है। जिमसें ग्वालियर जिला प्रशासन का भी सहयोग रहेगा। संभागायुक्त श्री एसएन रूपला ने आईजी चंबल संभाग श्री उमेश जोगा के साथ रतनगढ़ माता मंदिर पहुंचकर मेले से संबंधित तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर जिला दतिया श्री मदन कुमार, कलेक्टर ग्वालियर श्री राहुल जैन, पुलिस अधीक्षक दतिया श्री मंयक अवस्थी, पुलिस अधीक्षक ग्वालियर डाँ. आशीष, अपर कलेक्टर दतिया श्री आशीष कुमार गुप्ता तथा दोनो जिले के राजस्व पुलिस अधिकारियो के अलावा मेला से जुड़े एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

आयुक्त चंबल संभाग श्री एसएन रूपला द्वारा दल-बल सहित विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि माता रतनगढ़ मेला को व्यवस्थित और भलीभांति सम्पन कराना हम सबकी संयुक्त जिम्मेदारी है। सभी अधिकारी चाहे वह ग्वालियर के हो या दतिया के वह समन्वय बनाकर टीम भावना से कार्य कर मेला सम्पन्न कराए। सर्वप्रथम उन्होंने पार्किंग स्थल देखे। ग्वालियर की ओर से तीन स्थानों पर पार्किग की व्यवस्था की गई है। उन्होंने पार्किंग स्थलों पर लाईट, पेयजल, आदि की व्यवस्था के निर्देश दिए।

आयुक्त द्वारा माता रतनगढ़ मंदिर पहुंचकर श्रृद्धालुओं के आने जाने की व्यवस्था पर विशेष गौर किया। उन्होंने कहा कि श्रृद्धालुओ को दर्शन में परेशानी न हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कुंअर बाबा मंदिर पहुंचकर व्यवस्थायें देखी और संतोष व्यक्त किया। उन्होंने श्रृद्धालुओं के लिए बनाए जा रहे वैकल्पिक मार्ग का भी निरीक्षण किया। आयुक्त द्वारा साफ-सफाई, पेयजल, विद्युत व्यवस्था, बेरीकेटिंग, आने-जाने के रास्ते, आवागमन के रास्ते पार्किग आदि के संबंध में विस्तार से निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि श्रृद्धालुओं की सुविधा के लिए जगह-जगह सांकेतिक बोर्ड व संकेत जरूर लिखायें। कलेक्टर ग्वालियर व पुलिस अधीक्षक द्वारा दतिया के कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक से मेले की व्यवस्था के लिए बनाए गए 40 सेक्टर के समन्वय के संबंध में बातचीत की।

यह रहे उपस्थित
संयुक्त समन्वय बैठक में एसडीएम दतिया श्री क्षितिज सिंघल, एडीशनल एसपी दतिया श्री सुरेन्द्र सिंह गौर, एडीशनल एसपी ग्वालियर श्री राजेश त्रिपाठी, एसडीएम ग्वालियर श्री एचबी शर्मा, एसडीएम सेवढ़ा श्री अशोक सिंह चौहान, एसडीएम भाण्ड़ेर श्री रमेश वंशकार, संयुक्त कलेक्टर श्री विवेक रघुवंशी, डिप्टी कलेक्टर श्री वीरेन्द्र कटारे, तहसीलदार इन्दरगढ़ श्री अशोक अवस्थी के अलावा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दतिया, ग्वालियर, ईई पीडब्लूडी दतिया, ग्वालियर, एसडीओपी सेवढ़ा श्री कैलाश डांडे सहित मेला कार्य में तैनात प्राध्यापकगण, विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी व मेला से संबंधित अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

Previous article14 अक्टूबर 2017 शनिवार, पंचांग एवं शुभ – अशुभ मुहूर्त
Next articleसाप्ताहिक अवकाश को छोड़कर मंडी में क्रय-विक्रय बंद न हो – कलेक्टर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here