अनंतनाग के बिजबेहड़ा में CRPF और आर्मी कैंप के पास आतंकी हमला

0

जम्मू कश्मीर के बिजबेहड़ा में सीआरपीएफ कैंप के पास आतंकी हमला हुआ है इस कैंप में आर्मी और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान ठहरे हुए हैं। शुरूआती जानकारी के मुताबिक इस घटना में CRPF के पांच जवानो के घायल होने की बात सामने आयी। आतंकियों की तरफ से की गई फायरिंग में फिलहाल किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पूरे इलाके को घेर लिया है।

शुक्रवार को दक्षिण कश्मीर के अरवनी- कुलगाम में शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा को एक बड़ा झटका देते हुए उसके स्थानीय कमांडर जुनैद मट्टू उर्फ जुनैद कांदरु समेत दो आतंकियों को मार गिराया था और मुट्टू के मारे जाने के बाद से ही सैन्य बलों पर आतंकी हमले तेज होने की आशंका जताई जा रही थी।

इससे पहले शुक्रवार को ही अनंतनाग में आतंकवादियों के घात लगाकर किए गए हमले में एक सब इंस्पेक्टर समेत 6 पुलिसवाले शहीद हो गए थे।आतंकियों ने शहीदों के शवों को भी क्षत-विक्षत कर दिया और हमले को अंजाम देकर आतंकी अपने साथ पुलिसवालों के हथियार भी ले गए।

Previous articleबवासीर के इलाज में फायदेमंद है चुकंदर
Next articleदेश की महिलाएं अक्सर परिवार के लिए दे देती हैं अपने प्यार की कुर्बानी: SC

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here