अनुविभागीय आधिकारी राजस्व अपने अनुभाग को लेगें, महिला बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त बैठक – कलेक्टर

0

शहडोल – ईपत्रकार.कॉम |कलेक्टर श्री नरेश पाल की अध्यक्षता में शनिवार को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ आधिकारी डॉ. राजेश पाण्डेय को निर्देशित किया गया कि स्वास्थ संस्थाओ में शासन के मापदण्डानुसार निर्धारित दवाईयो का 02 माह का स्टॉक रखा जाए। जिन स्वास्थ्य संस्थाओ में संस्थागत प्रसव शासन के मापदण्डानुसार नही हो रहे है, उनमें प्रगति सुनिश्चित किया जाये। जिला स्तर पर महिला बाल विकास एवं कार्यक्रम अधिकारी तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी एवं सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधिक्षक, विकासखण्ड स्तर खण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं सी.डी.पी.ओ तथा ग्रामीण स्तर पर महिला स्वास्थकर्ता एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के मध्य समन्वय स्थापित हो तभी स्वास्थ्य सूचकांको में प्रगति लायी जा सकेगी।

बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिये कि अनुविभागीय राजस्व अधिकारी अपने अनुभाग में बीएमओ, सीडीपीओ तथा इनके मैदानी अमलो की मासिक बैठक लेंगे एवं कार्यक्रम तथा योजनाओ की समीक्षा करेगें। कलेक्टर ने कहा कि डीपीएम अपने विकासखण्ड के बीपीएम तथा डाटा एण्ट्री आपरेटर से शत-प्रतिशत डाटा फिटिंग का कार्य कराये तथा बीएमओ प्रतिदिन अपने बीएमओ से 01 घण्टे फिटिंग कार्य की समीक्षा करे, डीपीएम कर्मचारी के विरूद्ध नोटिस जारी करे एवं स्वास्थ अधिकारी प्रस्तुत करे। कलेक्टर ने कहा कि राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम वर्ष 2016-17 में परिवार कल्याण नसबंदी आपूर्ति की उपलब्धता बहुत कम है माह नवम्बर में बैकलाग सहित सुनिश्चित करे।

कलेक्टर ने कहा कि सघन मिशन इन्द्रधनुष के प्रथम चरण में जिन ग्रामो पंचायतों में शत-प्रतिशत टीकाकरण हुआ है उसकी जानकारी खण्ड चिकित्सा अधिकारी, जिला टीकाकरण अधिकारी को प्रस्तुत करें। एनआरसी केन्द्रों में बच्चो की भर्ती बहुत कम रहती है। अतः स्वास्थ विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग समन्वय स्थापित कर समन्वय लावे एवं आरबीएसके की टीम ऑगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं एएनएस व ऑगनवाड़ी के संयुक्त हस्ताक्षर से प्रस्तुत किया जाये।

कलेक्टर द्वारा यह निर्देश जारी किया गया कि 108 वाहन में ऑक्सीजन सिलेण्डर न होने के दशा में बहुत ही विषम परिस्थितियों उत्पन्न होती है। यदि 108 वाहन में ऑक्सीजन सिलेण्डर नही रखवाया जाता है तो 108 वाहन संचालक के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जावेगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी शहडोल द्वारा यह बात संज्ञान में लिखी गयी कि जिला अस्पताल शहडोल में ओव्हर हेड टैंक बनाने हेतु कार्यपालन यंत्री द्वारा इस्टीमेट चाहा गया है, इस पर कलेक्टर शहडोल ने टी.एल.की बैठक एवं डी.एच.एल. की बैठक में डी.एच.एस की बैठक में इस एजेण्डा में शामिल कराने के निर्देश दिये गये है। विगत वर्ष आयोजित शिविर में आरबीएसके एवं राज्य बीमारी सहायता निधी के अंतर्गत चिन्हित मरीजो को सहायता राशि प्राप्त हुई है की इसका मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी समीक्षा करे। सभी संस्था प्रमुख यह निर्धारित करे कि चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टॉफ डयूटी समय पर उपास्थित होवे। कलेक्टर ने कहा कि 19 नवम्बर 2017 श्री शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री म.प्र.शासन ब्यौहारी प्रवास पर है। अतः सभी व्यवस्थाये दुरूस्त रखी जाये, किसी भी प्रकार का अवकाश न दिया जाये, सीएम हेल्पलाइन व अन्य शिकायतो का निराकरण त्वरित किया जाये। कलेक्टर ने कहा कि हितग्राही मूलक योजनाओ में लाभान्वित होने वाले हितग्राहियो की सूची तैयार करले। उक्त बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी के अतिरिक्त कार्यपालन यंत्री ई ई कार्यपालन यंत्री पीएचई,जिला शिक्षा अधिकारी, महिला बाल विकास एवं कार्यक्रम अधिकारी, जिला टीकाकरण अधिकारी, डीपीएम एवं समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे। शिशु मृत्यु एवं मृत्यु पर नियंत्रण तथा संस्थागत प्रसव का बढ़ाया देने व स्वास्थ सूचकांको में प्रगति लाने के साथ बैठक सम्पन्न की गई ।

Previous articleआतंकवाद और कट्टरवाद जैसी चुनौतियों का सामना पूरा विश्व कर रहा है -राजनाथ
Next articleकलेक्टर श्री खाडे ने लाल परेड पर होने वाले स्थापना दिवस कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here