अनूपपुर जिला मुख्यालय में स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित होंगे तीन दिवसीय कार्यक्रम

0

अनुपपुर – ईपत्रकार.कॉम |प्रदेश शासन के निर्देशानुसार अनूपपुर जिले में स्थापना दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित होंगे। स्थापना दिवस कार्यक्रम के आयोजन संबंधी कार्यक्रमों के निर्धारण हेतु कलेक्टर श्री अजय शर्मा ने आज समय-सीमा की बैठक में विभिन्न अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए। आपने बताया कि स्थापना दिवस 01 नवम्बर को प्रात: 10 बजे से शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. अनूपपुर के प्रांगण में होगा। जिसमें राज्य शासन द्वारा नियुक्त मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, म.प्र. गान, प्रदेश के मुख्यमंत्री जी का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन, संकल्प वाचन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान किया जायेगा।

स्थापना दिवस के अवसर पर सभी शासकीय भवनों में सायंकालीन प्रकाश की व्यवस्था की जायेगी। ये कार्यक्रम जनपद मुख्यालयों, नगरीय निकायों तथा ग्राम पंचायत स्तर पर भी आयोजित होंगे। जनपद स्तर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक होंगे। जिन विधानसभा क्षेत्रों में दो जनपद हैं, वहां विधायक की अनुपस्थिति में जनपद अध्यक्ष मुख्य अतिथि होंगे। दूसरे दिन महिलाओं के स्वास्थ्य तथा खेलकूद के कार्यक्रम होंगे, जिनके नोडल अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग तथा तीसरे दिन खेलकूद गतिविधियां जिनके नोडल अधिकारी खेल एवं युवक कल्याण विभाग तथा कृषि सम्मेलन के कार्यक्रम होंगे, जिनके नोडल अधिकारी उप संचालक कृषि होंगे। कार्यक्रम में समाज के सभी वर्गो के लोगों, जन प्रतिनिधियों, व्यापारियों, उद्योगपतियों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, लोकतंत्र के प्रहरियों, स्कली बच्चों, शिक्षकों, शासकीय सेवकों को आमंत्रित किया गया है। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री के.व्ही.एस. चौधरी, अपर कलेक्टर डॉ. आर.पी. तिवारी, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।

Previous articleआतंकवाद और कट्टरवाद जैसी चुनौतियों का सामना पूरा विश्व कर रहा है -राजनाथ
Next articleकलेक्टर श्री खाडे ने लाल परेड पर होने वाले स्थापना दिवस कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here