अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस का आयोजन

0

हरदा – (ईपत्रकार.कॉम) |अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस का आयोजन जिला स्तर पर स्थानीय वृद्धाश्रम भवन में आयोजित किया गया। जिसमें 330 वरिष्ठ नागरिकों का पंजीयन किया जाकर उनके सम्मान समारोह तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम समस्त वरिष्ठ नागरिकों का प्रशस्ति पत्र, श्रीफल एवं माला के साथ समस्त उपस्थित जनप्रतिनिधि/अधिकारी/कर्मचारियो के द्वारा सम्मान किया गया। इस दिवस पर उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाकर उन्हें निःशुल्क दवाईयों का विवरण किया गया है वरिष्ठ जनो को सुविधा अनुसार सहायक उपकरण भी प्रदाय किये गये एवं वरिष्ठ नागरिक श्रीमती इंदर कौर आयु 102 वर्ष एवं श्रीमती शांता बाई आयु 101 वर्ष पूर्ण करने पर उन्हें शतायु सम्मान से सम्मानित कर रू. 1000/- नगद राशि तथा शाल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया साथ ही माता-पिता भरण पोषण एवं कल्याण अधिनियम 2009 की जानकारी डाक्यूमेन्ट्री फिल्म के माध्यम से दी गई एवं न्यायधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा द्वारा विधिक अधिनियम की जानकारी प्रदाय की गई।

वृद्धजन दिवस के आयोजन में जनप्रतिनिधी के रूप में श्री सुरेन्द्र जैन, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद हरदा, श्री कमल पटेल, पूर्व राजस्व मंत्री, श्री अमर सिह मीणा, श्री आशीष अग्रवाल पार्षद एवं समाज सेवी खिरकिया तथा श्री अनय द्विवेदी, कलेक्टर, श्रीमती शशिकला चन्द्रा जिला न्यायधीश, श्री अरूण श्रीवास्तव सीजीएम, श्री प्रदीप सोनी न्यायधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा अधिकारी, श्रीमती डॉ. प्रियंका गोयल, संयुक्त कलेक्टर उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम मे सार्थक सेवा आश्रय समिति हरदा,पहल सामाजिक विकास संस्था टिमरनी, ग्रामीण विकास एवं प्रबंध समिति हरदा एवं नव अभ्यूदय संस्था हरदा के द्वारा सहायोग प्रदान किया गया।

Previous articleप्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन एवं कौशल्या योजना के लिए स्वीकृत की 30 करोड़ की राशि
Next articleजब-तक छूआ-छूत और भेदभाव रहेगा तब-तक गांव तरक्की नहीं करेगा-विधायक श्री दांगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here