अपर कलेक्टरों के मध्य नवीन कार्य विभाजन के आदेश जारी

0

विदिशा- (ईपत्रकार.कॉम) |कलेक्टर श्री अनिल सुचारी के द्वारा अपर कलेक्टरों (विकास एवं राजस्व) के मध्य नवीन कार्य विभाजन के आदेश जारी कर दिए है अपर जिला मजिस्ट्रेट श्री एचपी वर्मा और श्रीमती वंदना शर्मा तथा अपर कलेक्टर (विकास) श्री दीपक आर्य को जो नवीन दायित्व सौंपे गए है।

अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा को तहसील विदिशा, गंजबासौदा, कुरवाई, पठारी, ग्यारसपुर, त्योंदा, गुलाबगंज के राजस्व न्यायालयीन कार्यो की जबावदेंही सौंपी गई है। इसके अलावा मध्यप्रदेश भू-राजस्व संहिता 1959 की धारा 24, 165,240, 241 एवं 247 के प्रकरण, कृषि जोत उच्चतम सीमा अधिनियम के प्रकरण, नजूल भूमि के स्थाई एवं अस्थाई लीज अविवादित प्रकरणों में लीज नवीनीकरण प्रकरण तथा मध्यप्रदेश भू-राजस्व संहिता 1959 के अंतर्गत समस्त अपील निगरानी के प्रकरणों का निराकरण, राजस्व पुस्तक परिपत्र के अंतर्गत निगरानी प्रकरणों का निराकरण, पंचायत राज्य एवं ग्राम स्वराज अधिनियम के अपील, पुनरीक्षण प्रकरणों का निराकरण, भू-अर्जन अधिकारी से प्राप्त प्रकरणों का परीक्षण एवं प्रस्तुतिकरण, सूचना का अधिकार के तहत प्रथम विभागीय अपीलीय अधिकारी होंगे।
दाण्डिक कार्य

अपर जिला मजिस्ट्रेट श्री वर्मा जिन दाण्डिक कार्यो का सम्पादन करेंगे उनमें विभिन्न अधिनियमों के अंतर्गत अपर जिला मजिस्ट्रेट की शक्तियों का प्रयोग, सम्पूर्ण जिले की कानून व्यवस्था के तहत विधि प्रावधानों से संबंधित समस्त कार्य, जिले के समस्त कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों एवं पुलिस के मध्य समन्वय, भारतीय नागरिकता अधिनियम के तहत कार्यवाही तथा जिला मजिस्ट्रेट द्वारा सौंपी गई अन्य दाण्डिक शक्तियों का प्रयोग इत्यादि शामिल है।
विशेषकलेक्टर श्री सुचारी के द्वारा अपर कलेक्टर श्री वर्मा को शासकीय कार्यालयों के आकस्मिक एवं नियमित निरीक्षण का दायित्व सौंपा है।

प्रशासकीय एवं वित्तीय कार्य के अलावा जिला सत्कार अधिकारी तथा जिन शाखाओं का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है उनमें शस्त्र अनुज्ञप्ति शाखा, एसडब्ल्यू/होमगार्ड भू-अर्जन शाखा, जिला जेल एवं उपजेल बासौदा, लटेरी, राष्ट्रीयता प्रमाण पत्र संबंधी कार्य, मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड अंतर्रविभागीय समन्वय, त्यौहार एवं मेलो का प्रबंध, शांति समिति, यातायात प्रबंधन/आरटीओ, नगर विकास, लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम, अल्पसंख्यक कल्याण, राजस्व विभाग मंत्रालय द्वारा ली जाने वाली वीडियो कांफ्रेस की तैयारी एवं समीक्षा, नगर उदय अभियान, डूडा, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना इत्यादि शाखाओं की नस्तियां अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा के समस्त प्रस्तुत की जाएगी।

समन्वय अधिकारी
कलेक्टर श्री सुचारी के द्वारा अपर कलेक्टर श्री वर्मा को जिन शाखाओं का समन्वय अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है उनमें सीएम हेल्पलाइन के लिए जिले में समन्वय हेतु नोड्ल अधिकारी, इसी प्रकार परख समाधान ऑन लाइन का पर्यवेक्षण एवं समन्वय, शासन द्वारा समय-समय पर निर्देशित विषय विशेष कार्यक्रमों का पर्यवेक्षण एवं समन्वय के अलावा मुख्यमंत्री जी द्वारा कलेक्टर कॉन्‍फ्रेंस में दिए गए निर्देशो का पालन, समीक्षा एवं बैठक की जानकारी तैयार करने के अलावा समय-समय पर कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट द्वारा सौंपे गए अन्य कार्यो का सम्पादन करेंगे।

कलेक्टर श्री अनिल सुचारी के द्वारा अपर कलेक्टर श्रीमती वंदना शर्मा को सौंपे गए दायित्वों में राजस्व न्यायालयीन कार्य सिरोंज, लटेरी, नटेरन एवं शमशाबाद तहसील क्षेत्र के अलावा उप जिला निर्वाचन अधिकारी सामान्य एवं स्थानीय निर्वाचन तथा जिन शाखाओं का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है उनमें जिला नजूल अधिकारी, भू-अभिलेख शाखा, जिला नाजिर शाखा, रीडर टू कलेक्टर, आकस्मिक व्यय के अंतर्गत 30 हजार तक की स्वीकृति के अधिकार, राहत शाखा, शिकायत एवं सतर्कता शाखा, महिला कर्मचारी कल्याण, स्टेशनरी क्रय एवं उपलब्धता शाखा, रोगी कल्याण समिति, रेडक्रास शिकायत पेटी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, वरिष्ठ लिपिक शाखा एवं मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान, अतिरिक्त वरिष्ठ लिपिक शाखा एवं सैनिककल्याण इत्यादि शामिल है।

अपर कलेक्टर श्रीमती वंदना शर्मा को भी शासकीय कार्यालयों के आकस्मिक एवं नियमित निरीक्षण का दायित्व सौंपा गया है इसके अलावा प्रशासकीय एवं वित्तीय कार्यो के अंतर्गत व्यवहारो वादो में प्रभारी अधिकारी नियुक्त आदेश जारी करने की शक्तियां नजूल नवीनीकरण के प्रकरणों में कलेक्टर द्वारा स्वीकृति उपरांत नवीन पट्टे पर हस्ताक्षर करना, भू-अभिलेख शाखा के कर्मचारियों के वित्तीय अधिकार, वित्तीय, अर्जित अवकाश, स्वीकृति के अलावा भारत निर्वाचन आयोग मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल द्वारा चाही गई जानकारियां एवं निर्देशों का क्रियान्वयन समयावधि में कराया जाकर नियंत्रण एवं परीक्षण का दायित्व सौंपा है। इसके अलावा कलेक्टर द्वारा समय-समय पर सौंपे गए अन्य दायित्वों का निर्वहन करेंगे।

अपर कलेक्टर विकास श्री दीपक आर्य को ग्रामीण विकास से संबंधित तमाम कार्यो के अलावा सर्व शिक्षा अभियान, बीस सूत्रीय कार्यक्रम (दीनदयाल अन्त्योदय योजना), 11 सूत्रीय कार्यक्रम (परख), कृषि, उद्यानिकी, पशु चिकित्सा, रेशम, जनजातीय कार्य विभाग, एकीकृत बाल विकास सेवाएं, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जल संसाधन, मनरेगा, इन्दिरा आवास, समग्र स्वच्छता एवं स्वजलधारा प्रकोष्ठ, मध्यान्ह भोजन योजना शाखा, ग्राम सम्पर्क अभियान, ग्राम सचिवालय, जनसम्पर्क निधि, वीडियो कांफ्रेस, परिवार नियोजन, आनंद विभाग, अन्त्योदय मेला, समस्त हितग्राहीमूलक योजनाओं का क्रियान्वयन, जिले में विकास कार्यो का पर्यवेक्षण समन्वयक तथा नियमित समीक्षा के अलावा कलेक्टर द्वारा समय-समय पर सौंपे गए अन्य दायित्वों का निर्वहन करेंगे।

लिंक अधिकारी
कलेक्टर द्वारा लिंक अधिकारी भी नियुक्त करने के आदेश जारी किए गए है तदानुसार कलेक्टर श्री अनिल सुचारी के लिंक अधिकारी श्री दीपक आर्य आयएएस, अपर कलेक्टर (विकास) होंगे। जबकि अपर कलेक्टर विकास के लिंक अधिकारी श्री एचपी वर्मा अपर कलेक्टर (राजस्व) को तथा अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा की लिंक अधिकारी अपर कलेक्टर श्रीमती वंदना शर्मा और श्रीमती वंदना शर्मा के लिंक अधिकारी श्री एचपी वर्मा होंगे।

Previous articleजनसुनवाई में सुनी गई नागरिकों की समस्याएं
Next articleहजारों रूपए की दवाई खाने से बेहतर है रोज कच्चा केला खाना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here