अफगानिस्तान से बर्मा तक के लोगों का DNA एक: भागवत

0

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन राव भागवत ने कहा है कि अफगानिस्तान से बर्मा तक और तिब्बत से लेकर श्रीलंका तक रहने वाले सभी लोग एक हैं और सभी का DNA एक है। उन्होंने कहा कि सबको अलग-अलग चित्रण दिखाई देता है, लेकिन सबके पूवर्ज एक ही थे, यह विज्ञान कहता है।

भागवत ने छत्तीसगढ़ के साइंस कालेज मैदान में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत को जोड़ने वाले भारत के पूर्वज हैं। भागवत ने कहा कि हजार वर्षों से अफगानिस्तान से बर्मा तक चीन की तिब्बत की ढलान से श्रीलंका के दक्षिण तक जितना जनसमूह रहता है उनका DNAए बता रहा है कि उनके पूर्वज समान हैं। यह हमको जोड़ने वाली बात है।

आज हम एक दूसरे को भूल गए हैं, रिश्ते-नाते भूल गए हैं, आपस में एक दूसरे का गला पकड़कर झगड़ा भी कर रहे हैं, लेकिन वास्तविकता ये एक है कि हम एक ही घर के लोग हैं। हम समान पूर्वजों के वंशज हैं।

Previous articleसंभागायुक्त श्री ओझा ने राजस्व अधिकारियों की बैठक ली
Next articleSC विवादः नहीं सुलझा सुप्रीम कोर्ट संकट -अटॉर्नी जनरल