अब आधार के बिना नहीं मिलेगी अटल पेंशन

0

अटल पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए अब आधार कार्ड का होना जरूरी होगा। केंद्रीय वित्त मंत्रालय के मुताबिक इस पेंशन योजना के सब्सक्राइबर्स को अपने पेंशन अकाउंट में आधार नंबर को दर्ज करवाना होगा।

पेंशन फंड रेग्युलेटरी एंड डिवेलपमेंट अथॉरिटी (पीएफआरडीए) के मुताबिक अब तक 12.35 लाख वैध सब्सक्राइबर्स इस योजना के तहत केंद्र सरकार की ओर दिए जा रही 1000 रुपये तक की राशि को पाने के हकदार हैं।

बता दें कि असंगठित क्षेत्र के लोगों, खासकर गरीब कामगारों को बुढ़ापे में आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई अटल पेंशन योजना (एपीवाई) के सब्सक्राइबर्स की संख्या 54 लाख हो गई है। केंद्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी सामाजिक सुरक्षा योजना को लागू करने में 230 से अधिक बैंक तथा भारतीय डाक विभाग शामिल हैं, जिनका उद्देश्य ग्राहकों को रिटायरमेंट के लिए बचत करने को लेकर उत्साहित करना और सक्षम बनाना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here