अब ‘खतरे के निशान’ पर आ गए हैं PM मोदी: मोहन प्रकाश

0

कांग्रेस महासचिव एवं मध्यप्रदेश के प्रभारी मोहन प्रकाश ने ‘कब्रिस्तान और श्मशान’ वाले बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर आलोचना करते हुए आज कहा कि इससे लगता है कि मोदी अब ‘खतरे के निशान’ पर आ गए हैं। प्रकाश ने यहां प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में संवाददाताओं से चर्चा में नोटबंदी के मुद्दे पर मोदी की आलोचना की और कहा कि नोटबंदी के निर्णय के बाद 100 दिन बीत गए हैं। इसके बावजूद सरकार नोटबंदी के मुद्दे पर अपनी उपलब्धियां नहीं गिना पाई। नोटबंदी के कारण बैंकों के बाहर लाइन में लगकर जिन लोगों की मौत हुयी है, उनका क्या कसूर था।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्हें दिल्ली से इस मसले पर ज्यादा उम्मीद नहीं है लेकिन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बताना चाहिए कि मध्यप्रदेश में नोटबंदी के दौरान बैंक की लाइन में लगने वाले कितने लोगों की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के आश्रितों को राज्य सरकार को मुआवजा भी देना चाहिए। नोटबंदी के निर्णय को अनावश्यक बताते हुए प्रकाश ने कहा कि अब देश के 18 लाख लोगों को आयकर विभाग द्वारा नोटिस भेजने की खबरें आ रही हैं। यह नोटिस नागरिकों को परेशान करने के उद्देश्य से दिए जा रहे हैं। उन्होंने जानना चाहा कि यह नोटिस किन नियम कानूनों के तहत दिए जा रहे हैं। उत्तरप्रदेश समेत पांच राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनावों की चर्चा करते हुए प्रकाश ने कहा कि भाजपा किसी भी राज्य में जीतने वाली नहीं है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा ‘पांच शून्य’ से ये चुनाव हारेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here