अब फेसबुक पढ़ लेगा आपका दिमाग, बस सोचने से ही टाइप हो जाएंगे शब्द!

0

न्यूयार्कः दुनिया के सबसे चर्चित सोशल नैटवर्किंग साइट फेसबुक अपने नए प्रोजैक्ट पर काम कर रही है। पिछले 2 सालों से फेसबुक बिल्डिंग 8 नाम के इस सीक्रेट प्रोजैक्ट पर काम कर रहा था। लेकिन अब इस पर से पर्दा हटाते हुए फेसबुक ने सालाना डेवलपर कॉन्फ्रेंस F8 के इस हाईटेक्निक वाले इस प्रोजैक्ट के बारे में बताया।

कहा जा रहा है कि इस साल के आखिर तक फेसबुक और मैसेंजर प्लैटफॉर्म पर कई बदलाव मिलेंगे।

दिमाग के जरिए होगी बातचीत
इस प्रोजैक्ट के तहत माइंड रीडिंग तकनीक यानी दिमाग पढ़ने वाली टैक्नॉलॉजी पर काम किया जा रहा है। ब्रेन कंप्यूटर इंटरफेस टैक्नोलॉजी पर काम जारी है जिसके जरिए सिर्फ दिमाग के जरिए बातचीत संभव होगी। फेसबुक की 60 लोगों की टीम सिर्फ ब्रेन वेव पर काम कर रही है। ब्रेन वेव से 1 मिनट में 100 शब्द टाइप करने का टार्गेट रखा गया है।

इस इवेंट के दौरान एक वीडियो दिखाया गया जिसमें एक ऐसी महिला जो बोल या सुन नहीं सकती है। वो ना अपना हाथ हिला सकती है और न ही टाइप कर सकती है लेकिन इस वीडियो में दिखाया गया है कि वो सिर्फ सोच रही हैं और स्क्रीन पर वर्ड्स खुद ब खुद टाइप हो रहे हैं। हालांकि यह हमारे स्मार्टफोन और कंप्यूटर में टाइप किए गए वर्ड्स से काफी स्लो है लेकिन कंपनी के मुताबिक जब यह टैक्नोलॉजी हकीकत बनेगी तो इसकी स्पीड भी बढ़ जाएगी।

Previous articleहिन्दी के प्रति कुंठित मानसिकता बदलें-मुख्यमंत्री श्री चौहान
Next articleअफगानिस्तान: आर्मी कैंप पर तालिबान का हमला, 50 सैनिकों की मौत कई घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here