अब स्‍कूल बेच सकेंगे स्‍टेशनरी, NCERT किताबें-CBSE

0

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी CBSE ने अपना पुराना आदेश वापस लेते हुए स्‍कूलों को किताबें बेचने की इजाजत दे दी है. नए आदेश के तहत CBSE से जुड़े स्‍कूल अब NCERT किताबें, स्‍टेशनरी और अन्‍य स्‍टडी मेटेरियल कैंपस में बेच सकेंगे.

सीबीएसई ने एक सर्कुलर जारी कर कहा है, ‘स्‍कूलों के भीतर एक दुकान खोली जा सकती है. इसमें NCERT किताबों को ऑनलाइन मंगाने की सुविधा भी होगी.’

गौरतलब है कि CBSE ने इससे पहले जो सर्कुलर जारी किया था, उसमें कहा गया था कि सीबीएसई से जुड़े स्‍कूल किसी भी प्रकार की कमर्शियल एक्टिविटी अपने कैंपस में नहीं कर सकते.

इस कदम के बाद कई स्‍कूलों ने इस आदेश पर आपत्ति जताई थी और कहा था कि स्‍कूल के भीतर दुकान होने से बच्‍चों को टेक्‍स्‍टबुक्‍स और स्‍टेशनरी तुरंत मिल जाती है.

Previous article31 अगस्त 2017 राशिफल – जानिए कैसा रहेगा आपके लिए गुरुवार का दिन
Next articleचूहों को घर से भगाने के कुछ अचूक उपाय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here