अमेरिका ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर किया ड्रोन हमला, 5 की हुई मौत

0

पाकिस्तान में स्थित आतंकी संगठनों के खिलाफ अमेरिका ने रुख और कड़ा कर लिया है. अफगानिस्तान से लगती सीमा पर अमेरिकी सुरक्षाबलों ने पाकिस्तानी आतंकी संगठन हक्कानी नेटवर्क के खिलाफ ड्रोन अटैक किया इसमें 5 लोगों की मौत हो गई. ड्रोन अटैक आतंकी संगठन हक्कानी नेटवर्क के ठिकाने को निशाना बनाकर किया गया था.

सुरक्षा रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका ने ड्रोन से 4 मिसाइलें दागीं. ये मिसाइलें अफगान-PAK बॉर्डर पर एक घर को निशाना बनाकर किया गया था जिसके बारे खुफिया सूचना थी कि यहां आतंकी छिपे हो सकते हैं. ये घर हक्कानी नेटवर्क से जुड़े एक लोकल कमांडर का बताया जा रहा है.

कार्रवाई के ठिकाने के लोकेशन को लेकर थोड़ा भ्रम था. पहले सुरक्षा अधिकारियों ने बताया था कि जिस ठिकाने को निशाना बनाया गया वहा अफगानिस्तान साइड में पक्तिया प्रोविंस में नराय कंडाओ नामक जगह था. लेकिन बाद में सुरक्षाबलों ने बताया कि कार्रवाई पाकिस्तान में कुर्रम ट्राइबल बेल्ट में किया गया.

Previous articleजरा बचके…बेहद खतरनाक होती है एसीडिटी
Next articleWhatsapp में आपको जल्द मिलेगा यह जबदस्त फीचर, जाने इसके बारे में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here