अमेरिका से भारत को मिलेगी एडवांस एयरक्राफ्ट लांच तकनीक, दुश्मन की अब खैर नहीं

0

अमेरिका ने अपनी दोस्ती को ओर मजबूत करने के लिए अब भारत को एडवांस इलेक्ट्रो मैग्नेटिक एयरक्राफ्ट लांच सिस्टम (ईएमएएलएस) टेक्नोलॉजी देने का निर्णय लिया है। इस टेक्नोलॉजी का उपयोग भारतीय नौसेना के अपने भविष्य के विमानवाहक पोत में कर सकती है ।

आपको यहाँ पर बता दे की अमेरिका ने यह फैसला अपने विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन की भारत यात्रा से ठीक पहले इसलिए लिया है ताकि भारत ओर अमेरिका की साझेदारी ओर मजबूत हो जाए । यह निर्णय दोनों देशों के बीच सामरिक क्षेत्र में मजबूत होती साझेदारी के नतीजे के रूप में भी देखा जा रहा है ।

ट्रंप प्रशासन ने अपने इस फैसले के जानकारी भारत सरकार को दे दी है । भारत ने बराक ओबामा के कार्यकाल में ही नौसेना के विमानवाहक पोत के लिए जनरल एटोमिक्स द्वारा विकसित ईएमएएलएस टेक्नोलॉजी देने का अनुरोध किया था ।

क्या खासियत है ईएमएएलएस की :

अपनी लचीली एयर मजबूत संरचना के कारण ईएमएएलएस समय पड़ने पर हल्के और भारी दोनों तरह के विमानों को बड़ी आसानी से लांच कर सकता है। यही नहीं, ईएमएएलएस को जरूरत के हिसाब से अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here