अर्जुन तेंदुलकर का मुंबई की अंडर-19 टीम में चयन

0

मुंबई। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर का चयन मुंबई की अंडर-19 टीम में हुआ है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की पहचान रखने वाले 17 वर्षीय अर्जुन वडोदरा में प्रस्तावित जेवाई लेले ऑल इंडिया इनविटेशनल वनडे टूर्नामेंट में खेलेंगे। टूर्नामेंट 16 से 23 सितंबर तक चलेगा।

अर्जुन पूर्व में मुंबई की अंडर-14 और अंडर-16 टीमों का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। अर्जुन पिछले काफी समय से लंदन में तेज गेंदबाजी की बारीकियां सीख रहे थे। अर्जुन कई बार इंग्लैंड के बल्लेबाजों को नेट प्रेक्टिस में गेंदबाजी कर चुके हैं। पिछले दिनों उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को अभ्यास के दौरान घातक गेंदबाजी की थी।

इंग्लैंड के कोच ओटिस गिब्सन ने भी उनकी तारीफ की थी। पिछले साल जून में वेस्ट जोन की अंडर-16 टीम में अर्जुन के चयन पर सोशल मीडिया में विवाद छिड़ गया था। अर्जुन कई दफा उपयोगी बल्लेबाजी भी करते हैं

Previous articleकोलकाता में ही होगा मोहन भागवत का कार्यक्रम – संघ
Next articleजनसुनवाई में नागरिकों की समस्याएं सुनीं कलेक्टर डॉ. खाडे ने

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here