अल कुरैश बिरादरी के सामूहिक निकाह समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान

0

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि वे परिवार के मुखिया के रूप में सरकार चला रहे हैं। हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। बेटियों की शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। प्रतिभाशाली बच्चों की पढ़ाई में सरकार किसी प्रकार की बाधा नहीं आने देगी। अल्पसंख्यक समाज के करीब एक लाख से ज्यादा बच्चों को छात्रवृत्ति सहित अन्य सुविधाएँ दी जा रही हैं। मुख्यमंत्री आज बुधबारा में अल कुरैश बिरादरी के निकाह समारोह को संबोधित कर रहे थे। बिरादरी ने मुख्यमंत्री निकाह योजना में 30 बेटियों के निकाह का आयोजन किया था।

श्री चौहान ने बिरादरी का सामुदायिक भवन बनाने के लिये उपयुक्त स्थान तलाशने को कहा। उन्होंने भवन निर्माण के लिये राशि देने की भी घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने नवविवाहित जोड़ों के सुखी और समृद्ध जीवन की कामना की और उन्हें आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि बेटियाँ सबसे बड़ी दौलत और कुदरत का कीमती उपहार है। उन्हें आगे बढ़ने के मौके देना सबका फर्ज है।

इस अवसर पर अल कुरैश बिरादरी की ओर से साफा बाँधकर मुख्यमंत्री श्री चौहान का स्वागत किया गया। विधायक श्री सुरेन्द्र नाथ सिंह, पार्षद श्री रफीक कुरैशी, कलेक्टर श्री निशांत वरवड़े और बड़ी संख्या में बिरादरी के लोग उपस्थित थे।

Previous articleपाकिस्‍तानियों की एंट्री भी बैन कर दे US-इमरान खान
Next articleअखिलेश ने घोटालेबाज कांग्रेस से हाथ मिलाया है : भाजपा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here