अविवादित नामांतरण और अविवादित बटवारा समय सीमा में किए जाए- कलेक्टर

0

हरदा- (ईपत्रकार.कॉम) |खिरकिया के अंबेडकर भवन में आयोजित राजस्व एवं ग्रामीण विकास विभाग की मैदानी अमले की प्रशिक्षण कार्यशाला में कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी ने कहा कि अविवादित नामांतरण और अविवादित बटवारा समय सीमा में किए जाए। विवादित मामले तहसील दार को भेजे। कार्यशाला में सीईओ श्री केडी त्रिपाठी,एडीएम श्री बाबूलाल कोचले सहित तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, राजस्व निरीक्षक, पटवारी सरपंच सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक उपस्थित थे।

बैठक में एडीएम द्वारा अविवादित नामांतरण एवं बंटवारा किए जाने हेतु अपनाई जाने वाली प्रक्रिया को विस्तार से पावर पाइंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से बताया। कलेक्टर और एडीएम ने पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दिया। यहां अविवादित नामांतरण बटवारा सीमांकन हेतु राजस्व एवं पंचायत अमले को विस्तार से बताया गया। बी-1 वाचन किए जाने के संबंध में गांव गांव डोंडी पिटवाकर तारीख और समय की जानकारी देने के निर्देश दिए गए। मोबाईल गिरदावरी एप्स द्वारा गिरदावरी किए जाने के निर्देश दिए गए।

Previous articleएंड्राइड फोन एप से फसल कटाई के प्रयोग होंगे
Next articleआज का पंचांग: 17 सितम्बर, 2017 रविवार आश्विन कृष्ण तिथि द्वादशी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here