आईफोन की मेमोरी को ऐसे करें अपग्रेड, सैंडिस्क लाया है iXpand फ्लैश ड्राइव

0

अमेरिकन मेमोरी मेकर कंपनी सैंडिस्क ने आईफोन और आईपैड के लिए नेक्स्ट जेनेरेशन iXpand फ्लैश ड्राइव लॉन्च किया है. अगर आपके iOS डिवाइस कम मेमोरी वाले हैं तो अब इसके जरिए मेमोरी बढ़ा सकते हैं.

यह 128GB तक के मेमोरी ऑप्शन में उपलब्ध होगा. इस फ्लैश ड्राइव में लाइटिंग कनेक्टर और USB 3.0 कनेक्टर दिए गए हैं. इसे iOS 8.1 किसी भी आईफोन और आईपैड में यूज किया जा सकता है.

फाइल को सिक्योर रखने के लिए इसके साथ सैंडिस्क का सिक्योर एक्सेस सॉफ्टवेयर भी दिया गया है. इस फ्लैश ड्राइव को अमेजन से खरीदा जा सकता है जहां इसके 16GB वैरिएंट की कीमत 3,990 रुपये है. हालांकि 128GB की कीमत 9,999 रुपये है.

आपको बता दें कि एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के लिए ऐसी ही OTG फ्लैश ड्राइव उपलब्ध है जिसकी कीमत काफी कम होती है. साधारण ओटीजी पेन ड्राइव एप्पल के डिवाइस में नहीं लगाई जा सकती, इसलिए इनके लिए खास फ्लैश ड्राइल आती हैं.

Previous articleबढ़ती जा रही है उम्र और नहीं मिल रहा मनचाहा जीवनसाथी तो ये उपाय करेंगे मदद
Next articleशासक नहीं सेवक मानता हूँ : मुख्यमंत्री श्री चौहान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here