आखिर क्यों की जाती है शादी में चावल फेंकने की रस्म?

0

ई-पत्रकार-भारत में शादी, कई सारे रीति-रिवाजों के साथ की जाती है। कई बहुत सारी रस्में ऐसी भी होती हैं जिन्हें लोग निभा तो लेते है लेकिन उन्हें रस्म के पीछे का कारण नहीं पता होता। शादी की सब रस्मों में से एक रस्म चावल फेंकने की भी है। कभी आपने सोचा है कि शादी में चावल फेंकने की रस्म क्यों निभाई जाती है। इस रस्म के पीछे भी कई कारण हैं, आइए जानते हैं।

1. पहला कारण
यह रस्म करने से नवविवाहितों के जीवन में हमेशा खुशियां आती है। पति-पत्नी का आपस में एक-दूसरे के लिए प्यार बढ़ता है।
2. दूसरा कारण
चावल फेंकने का दूसरा कारण यह है कि इससे नए जोड़े को संतान की प्राप्ति का सुख मिलता है। इसके अलावा उनका भाग्य हमेशा उनका साथ देता है।
3. तीसरा कारण
एक कारण यह भी है कि जब लड़की घर से विदा होती है तब मां की झोली में चावल डालकर जाती है। जिससे घर का भंड़ार घर की लक्ष्मी के जानें बाद भी भरा रहें। ऐसा आर्शीवाद लड़की देकर जाती है।
4. चौथा कारण
कुछ लोग ऐसा मानते है कि जब लड़की घर में चावल फेंक के दूसरे घर जाती है तो, दोनों परिवार में सुख-समृद्धि आती है।

कई जगहों में चावल फेंकने का रिवाज नहीं है लेकिन वह इसकी जगह गेंहू या फिर सूरजमूखी के बीज को भी फेंकते हैं। इसके साथ मंगलमय जीवन की कामना करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here