आखिर क्यों शुभ कार्य से पहले काले कपडे नहीं पहनने चाहिए

0

काला रंग अशुभ होता है एेसा बहुत सारें लाेग मानतें है लेकिन एेसा क्याें सभी मानतें है यह मान्यता है कि काला रंग अशुभ होता है। अधिकतर लोग इसे अंधविश्वास मानकर इस बात को नहीं मानते है, क्योंकि काले रंग के कपड़े इन दिनों फैशन में है। इसलिए आजकल शादी में दूल्हा- दुल्हन भी और उनके रिश्तेदार भी इस बात को अंधविश्वास मानकर टाल देते हैं।

वैज्ञानिक कारण
वैज्ञानिक तथ्य यह है कि लाल रंग ऊर्जा का स्तोत्र है। साथ ही, लाल रंग सकारात्मक ऊर्जा का भी प्रतीक है। इसके विपरीत जब नीले, भूरे और काले रंगों की मनाही करते हैं तो उसके पीछे भी वैज्ञानिक कारण हैं। काला और गहरा रंग नैराश्य का प्रतीक है और ऐसी भावनाओं को शुभ कार्यो मंद नहीं आने देना चाहिए।

धार्मिक कारण
ज्योतिष के अनुसार भी शुभ कार्य में काले रंग के कपड़े नहीं पहनना चाहिए। इसलिए शादी में भी वस्त्रों में लाल, पीले और गुलाबी रंगों को अधिक मान्यता दी जाती है,क्योंकि लाल रंग सौभाग्य का प्रतीक माना गया है, जबकि काला रंग निराशा का।

जब पहले ही कोई नकारात्मक विचार मन में जन्म ले लेंगे तो रिश्ते का आधार मजबूत नहीं हो सकता। इसलिए शादी में वर और वधु दोनों को ही काले कपड़े नहीं पहनना चाहिए।

Previous article14 नवम्बर 2017 मंगलवार, पंचांग एवं शुभ – अशुभ मुहूर्त
Next articleपद्मावती’ को लेकर विवाद, ट्रेलर दिखाने पर करणी सेना ने की तोड़फोड़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here