आगामी टी.एल. बैठक में लेकर आयें सभी आवश्यक जानकारी – कलेक्टर

0

 सागर- (ईपत्रकार.कॉम) | कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा पत्रकों की समीक्षा बैठक कलेक्टर श्री आलोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में श्री सिंह ने मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग में बताये गये 5 मुख्य बिन्दुओं पर पुनः प्रकाश डालकर विस्तृत चर्चा की। इसमें राजस्व संबंधी मुद्दों में अविवादित नामातंरण, अविवादित बटवारा के सारे आंकड़े तैयार कर, खसरा-बी वन का वाचन एवं वितरण को सुचारू रूप से कर, गिरदावरी एप को अपडेट करने के निर्देश श्री सिंह ने राजस्व अधिकारियों को दिये। एससी/एसटी, पिछड़ा एवं कमजोर वर्ग, गरीब कल्याण की योजनाओं को बेहतर तरीके से क्रियान्वित करने के निर्देश दिये। इसके अन्तर्गत छात्रावास सुविधा, छात्रवृत्ति आदि प्रदान करना सुनिश्चित होना चाहिये। इसके साथ ही शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर करने के उद्देश्य, समय पर शिक्षक की उपस्थिति होना, स्कूल समय पर खुलें व बंद हों भी सुनिश्चित करने के लिये जिला शिक्षा अधिकारी, सभी एसडीएम एवं जनपद सीईओ को टीम बनाकर इनकी रिपोर्ट हर हफ्ते देने के निर्देश दिये।

टीएल बैठक में इसके अलावा स्वास्थ्य के क्षेत्र में मिशन सघन इन्द्रधनुष दस्तक अभियान सुचारू रूप से कार्य करते रहें, ए.एन.एम. उप स्वास्थ्य केन्द्रों में दवाई उपलब्धता पहले से बनी रखने के निर्देश सीएमएचओ को दिये। महिला बाल विकास विभाग को पोषण आहार उपलब्धता, नवाचार, ऑगनबाड़ी समय पर शासकीय भवनों में संचालित करने के निर्देश दिये है। टी.एल. बैठक के दौरान प्रमुख सचिव म.प्र. शासन राजस्व विभाग एवं राहत आयुक्त मंत्रालय भोपाल एवं भारत सरकार कृषि मंत्रालय के निर्देशानुसार जिला स्तर पर सूखा पूर्वानुमान एवं मानिटरिंग प्रबंधन समिति कलेक्टर श्री आलोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में गठित कर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इसमें कलेक्टर श्री सिंह द्वारा संबंधित विभागों के सदस्यों को निर्देश दिये गये है। इस समिति के सदस्यों में सीईओ जिला पंचायत, प्रभारी अधिकारी राहत शाखा, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, ऊर्जा विभाग, जल संसाधन विभाग क्रमांक-1 एवं 2, महिला बाल विकास विभाग, नगरीय विकास एवं पर्यावरण विभाग, खाद्य विभाग, सीएमएचओ, जनसम्पर्क विभाग, योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, भू-अभिलेख शाखा सम्मिलित हैं।

आगामी टी.एल. बैठक से पूर्व इन संलग्न प्रपत्रों में भेजी गई जानकारी संबंधित विभागों के प्रमुख आगामी बैठक में लेकर आने के निर्देश दिये। इस बैठक में एडीएम श्री दिनेश श्रीवास्तव, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रभा श्रीवास्तव, सभी एसडीएम एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here