आजादी की 70वीं सालगिरह पर ‘तिरंगा यात्रा’ निकालेंगे सांसद, गिनाएंगे उपलब्धि‍यां-PM मोदी-

0

मानसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसदीय दल की बैठक बुलाई. इस दौरान पीएम ने आजादी की सत्तरवीं सालगिरह पर बीजेपी सांसदों को ‘मोदी मंत्र’ दिया. सांसदों से कहा गया कि वह अपने संसदीय क्षेत्र में मोटरसाइकिल पर तिरंगा यात्रा निकालें और जनता को सरकार की 70 उपलब्धियां गिनाएं.

बैठक में प्रधानमंत्री ने तिरंगा यात्रा के लिए तिरंगे की साइज को लेकर भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा, ‘तिरंगा आठ फीट का होना चाहिए. इसे अपने हाथों में लेकर जाएं. आजादी के 70 साल में इस सरकार की 70 उपलब्धियां गिनाई जाएं.’

प्रधानमंत्री ने इसके साथ ही 70 उपलब्धियां तलाशने के लिए जितेंद्र सिंह की अध्यक्षता में सांसदों की कमेटी का भी गठन किया. यह समिति पूरी रिपोर्ट बनाकर सभी सांसदों को भेजेगी. पीएम ने कहा कि यह देश के गौरव की बात है और इसमें दूसरे दलों के सांसदों को भी शामिल होना चाहिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here