आपके हाथों में छिपा है सेहत का राज

0

हम अधिकतर अपनी हाथों की हथेलियों को किसी ज्योतिषी को दिखाकर अपने भाग्य के बारे में जानते हैं | लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि आपकी हथेली देखकर आपकी सेहत का भी पता लगाया जा सकता है | हथेलियों से आपके कई छुपे हुए रोगों और बीमारियों के बारे में पता लगाया जा सकता है |आपकी हथेलियां खतरनाक रोगों के प्रारंभिक लक्षणों के बारे में संकेत दे सकती है |आइए जानते हैं इसके बारे में |

1. अगर किसी के हाथों की उंगलियां सूजी हुई हो या थोड़ी कठोर हो गई हो तो यह हाइपोथायरायडिज्म का संकेत भी हो सकती है | जिसकी वजह से मोटापा, शरीर में जमा पानी होना और सुजन आने जैसी समस्या पैदा हो जाती है |
2. आपकी हथेलियों के का रंग लाल है तो यह लीवर की बीमारी को संकेत देता है | यह फैटी लीवर या जिगर की सिरोसिस हो सकता है | यदि हथेलियों का रंग गर्भावस्था के दौरान लाल है तो इसे आम बात समझते हैं |
3. मोटी और गोल उंगलियां अगर उंगलियां मोटी हो कर गोल रूप ले लें और बाहर की ओर मुंड जाएं तो इस हालत को फेफड़ों या दिल की बीमारियों का संकेत समझा जा सकता है |
4. अगर नाखूनों में पीलापन है और उन्‍हें दबाने के तुरंत बाद ही वह सफेद हो जाते हैं तो हो सकता है कि आपको एनीमिया हो गया हो |
5. नाखूनों के नीचे छोटी लाल धारियां मतलब अगर नाखूनों के नीचे खून के छोटे लाल या भूरे धब्बे होते हैं तो यह रक्त संक्रमण या दिल की बीमारियों के बारे में बताते हैं |

Previous articleप्रोत्साहन से बढ़ता है खिलाड़ी का मनोबल- पुलिस अधीक्षक श्री सांघी
Next articleबिना क्वॉलिटी गिराए ऑनलाइन ऐसे करें फोटो का साइज़ कम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here