आमिर खान की ‘दंगल’ को हरियाणा और छत्तीसगढ़ सरकार ने किया टैक्स फ्री

0

आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ को हरियाणा और छत्तीसगढ़ सरकार ने टैक्स फ्री करने का ऐलान किया है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बहादुरगढ़ में कहा कि हरियाणा में फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है. फिल्म में कुश्ती व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को प्रोत्साहित किया गया है। इस लिहाज से राज्य सरकार ने इसे टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है।

वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने भी फिल्म को मनोरंजन शुल्क से छह महीने के लिए छूट देने की घोषणा की है. उनके निर्देश पर वाणिज्यिक-कर (आबकारी) विभाग ने यहां मंत्रालय से अधिसूचना जारी कर दी है, जिसके अनुसार इस फिल्म को राज्य के सिनेमा घरों में प्रदर्शन पर मनोरंजन शुल्क तथा विज्ञापन-कर अधिनियम 1936 के प्रावधानों के तहत छह महीने के लिए छूट दी गई है।

‘दंगल’ हरियाणा के मशहूर पहलवान महावीर फोगट के जीवन पर आधारित है. फिल्म में आमिर खान ने फोगट की भूमिका निभाई है, यह फिल्म फोगट के सपनों और उनकी बेटियों गीता और बबीता के फोगट के सफर की कहानी है कि उनकी ट्रेनिंग के चलते ही उनकी बेटियां काफी देश के लिए गोल्ड जीतने में कामयाब हुईं. फिल्म 23 दिसंबर को रिलीज हुई है जिसमें आमिर के अलावा साक्षी तंवर हैं जो फोगट की पत्नी का किरदार निभा रही हैं. वहीं फातिमा सना शेख ने गीता फोगट और सान्या मल्होत्रा ने बबीता फोगट की भूमिका निभाई है.

Previous articleमानव जीवन की गरिमा के लिये अपनायें यीशू मसीह की शिक्षाएँ
Next articleडिजिटल इकोनॉमी का मतलब लेन-देन में कैश का कम इस्तेमाल-जेटली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here