इंडियन क्रिकेटर्स को पहले से दोगुना मिलेगी फीस, BCCI ने जारी किए नए कॉन्ट्रैक्ट

0

बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के तहत 32 क्रिकेटरों की सालाना रिटनेरशिप फीस दोगुनी कर दी, जिसमें मौजूदा कप्तान विराट कोहली और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के अलावा पांच अन्य खिलाडी दो करोड़े रुपये के ग्रेड ए में मौजूद हैं। प्रशासकों की समिति (सीओए) ने ग्रेड ए खिलाडियों की घोषणा की जो अब दो करोड़ रुपये की राशि प्राप्त करेंगे। यह पहले एक करोड़ रुपये थी, जबकि ग्रेड बी और ग्रेड सी के क्रिकेटरों को क्रमश: एक करोड़ और 50 लाख रुपये मिलेंगे।

टेस्ट मैचों की फीस बढ़ाकर प्रत्येक मैच 15 लाख रुपये कर दी गई है जो पहले 7.50 लाख रुपये थी, जबकि वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से खिलाड़ियों को क्रमश: 6 लाख और 3 लाख रुपये मिलेंगे। सभी भुगतान एक अक्टूबर 2016 से प्रभावी होंगे। इस शीर्ष ग्रेड में सात क्रिकेटर धोनी, कोहली, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और मुरली विजय हैं।

सीनियर क्रिकेटर जैसे युवराज सिंह और आशीष नेहरा को क्रमश: ग्रेड बी और सी में जगह मिली है, लेकिन इसमें सुरेश रैना का नाम इसमें शामिल नहीं है जो हाल तक सीमित ओवरों मैचों में स्थायी सदस्य होते थे। बल्कि रैना एक अक्टूबर 2016 के बाद खेले हैं, लेकिन वह 32 सदस्यीय सूची में मौजूद नहीं हैं। युवा ऋषभ पंत ग्रेड सी का हिस्सा हैं।

हरभजन सिंह और गौतम गंभीर भी इस सूची में मौजूद नहीं हैं, क्योंकि वे इस तारीख से पहले खेले थे जिसके बाद से कॉन्ट्रैक्ट प्रभावी होंगे। राष्ट्रीय चयन समिति के साथ सलाह मश्विरे के बाद फैसला किया गया।

ग्रेड ए
पहलेः 1 करोड़
अबः 2 करोड़
– बीसीसीआई ग्रेडिंग सिस्टम के हिसाब ग्रेड ए में सात क्रिकेटर्स को रखा गया है। इसमें विराट कोहली, एमएस धोनी, आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा और मुरली विजय शामिल हैं।

ग्रेड बी
पहलेः 50 लाख
अबः 1 करोड़
– इसमें 9 क्रिकेटर्स हैं। इनमें रोहित शर्मा के अलावा लोकेश राहुल, भुवनेश्वर कुमार, मो. शमी, इशांत शर्मा, उमेश यादव, रिद्धिमान साहा, जसप्रीत बुमराह और युवराज सिंह शामिल हैं।

ग्रेड सी
पहलेः25 लाख
अबः50 लाख
– इसमें कुल 16 क्रिकेटर्स हैं। इनमें शिखर धवन, अंबाती रायुडू, अमित मिश्रा, मनीष पांडेय, अक्षर पटेल, करुण नायर, हार्दिक पंड्या, आशीष नेहरा, केदार जाधव, युजवेंद्र चहल, पार्थिव पटेल, जयंत यादव, मनदीप सिंह, धवल कुलकर्णी, शार्दुल ठाकुर और ऋषभ पंत शामिल हैं।

Previous articleलाल हुआ iPhone 7 और iPhone 7 Plus, स्पेशल एडिशन लॉन्च
Next articleरोजाना करें सिर्फ 6 काम, कोलेस्ट्रॉल होगा कंट्रोल!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here