इंदौर जिले में हुई आनंद उत्सव की शुरूआत

0

इंदौर – ईपत्रकार.कॉम |राज्य शासन के आनंद मंत्रालय द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुरूप आज से इंदौर में भी पन्द्रह दिवसीय आनंद उत्सव की रंगारंग शुरूआत की गई। इस उत्सव के तहत आज मुख्य शुभारंभ समारोह जिले के पिगडम्बर गांव में आयोजित किया गया। इसके साथ ही आगामी 31 जनवरी तक आयोजित होने वाले आनंद उत्सव के शुरूआत हुई। अगले 15 दिनों तक इंदौर जिले के गांवों और शहर में विभिन्न खेलकूद, सांस्कृतिक और अन्य रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।

पिगडम्बर में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री गोपालसिंह चैधरी, श्री कंचनसिंह चौहान, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती कीर्ति खुरासिया, महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी श्री रजनीश सिंन्हा सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि विशेष रूप से मौजूद थे। राज्य आनंद संस्थान के दिशा निर्देशों के परिपालन में ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में आनंद उत्सव का औपचारिक शुभारम्भ हुआ। इस कार्यक्रम का शुभारंभ बुजुर्ग महिला श्रीमती आशाबाई द्वारा पारंपरिक खेल सितोलिया में भाग लेकर शुरू किया गया। इसके अतिरिक्त सभी आयु वर्ग हेतु लट्टू घुमाओ प्रतियोगिता, गिल्ली डंडा, कबड्डी आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सभी प्रतिभागियों को कार्यक्रम उपरांत प्रमाणपत्र वितरित किये गए। जनपद पंचायत देपालपुर की ग्राम पंचायत तकीपुरा से जनपद देपालपुर के अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायत के क्लस्टरों में किया गया।

Previous articleआनंद उत्सव के महादान में सहयोगी बने – कलेक्टर
Next articleमतगणना करने वाले कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण