इस साल Rcom से सैलरी नहीं लेंगे अनिल अंबानी

0

दूरसंचार क्षेत्र की प्रमुख कंपनी रिलायंस कम्यूनिकेशन (Rcom) के चेयरमैन अनिल अंबानी ने ‘स्वेच्छा से रणनीतिक बदलाव’ कार्यक्रम के तहत कंपनी से मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान किसी प्रकार का वेतन या कमीशन नहीं लेने का निर्णय लिया है.

आरकॉम ने बुधवार को यह घोषणा की. आरकॉम द्वारा यहां जारी बयान में कहा गया है, ‘रिलायंस समूह के अध्यक्ष अनिल डी. अंबानी ने स्वेच्छा से चालू वित्त वर्ष में आरकॉम से किसी प्रकार का वेतन या कमीशन नहीं लेने का निर्णय लिया है. यह फैसला कंपनी के ‘स्वेच्छा से रणनीतिक बदलाव’ कार्यक्रम का एक हिस्सा है.’

बयान में यह भी घोषणा की गई है कि कंपनी प्रबंधन ने भी अध्यक्ष का अनुसरण किया है. बयान के अनुसार, ‘आरकॉम का प्रबंधन दल 21 दिनों का वेतन नहीं लेगा.’

Rcom ने कहा कि उसका लक्ष्य इस साल के सितंबर तक दो प्रमुख सौदों को पूरा करना है, जिससे कंपनी के कर्जों का बोझ घटाने में मदद मिलेगी.बयान में कहा गया है, ‘ये कदम साल 2017 के दिसंबर तक जारी रहेंगे.’

बयान में कहा गया है, ‘एयरसेल, ब्रुकफील्ड सौदा इस साल 30 सितंबर तक पूरा होने की उम्मीद है, जोकि विभिन्न मंजूरियों के अधीन है. इससे कंपनी के कर्ज में 60 फीसदी या 25,000 करोड़ रुपये की कटौती होगी.’

Previous articleEC ने सरकार को लिखा खत, बदनाम करने वालों खिलाफ कार्रवाई का हक चाहिए
Next articleपिता को बेटे से ज्यादा पसंद होती है बेटियां

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here