ईआरओ नेट से संबंधित निर्देश समय-समय पर पूर्व में दिये गये हैं-डॉ. श्रीनिवास शर्मा

0

दमोह- (ईपत्रकार.कॉम) |भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ईआरओ नेट का आज प्रदेश सहित दमोह जिले की तहसील कार्यालय दमोह में एसडीएम एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी डॉ. सीपी पटैल एवं तहसीलदार सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मनोज श्रीवास्तव द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया।

ईआरओ नेट की व्यवस्था के तहत प्रदेश में प्राप्त होने वाले दावे-आपत्तियों (नाम जोड़ने हटाने वाले आवेदनों का निराकरण) ईआरओ नेट के माध्यम से किया जायेगा।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. श्रीनिवास शर्मा ने बताया है कि ईआरओ नेट से संबंधित निर्देश समय-समय पर पूर्व में दिये गये हैं तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में एवं आयोग स्तर पर भी ईआरओ नेट की ट्रेनिंग दी गई है। उन्होंने बताया जिले में ईआरओ नेट प्रशिक्षण भी कराया है तथा ईआरओ नेट के लिए आवश्यक इन्फ्रास्ट्रक्चर, मेनपावर, इंटरनेट, स्केनर इत्यादि व्यवस्था करने के लिए पूर्व में निर्देश दिये गये है। टेस्ट रन भी ईआरओ नेट का जिले में निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों तथा संबंधित डाटाइंट्री आपरेटरों द्वारा अच्छी तरह से संपादित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here