ईरान प्रमुख देशों के साथ हुए परमाणु समझौते का कभी उल्लंघन नहीं करेगा-राष्ट्रपति हसन रूहानी

0

ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी का कहना है कि ईरान प्रमुख देशों के साथ हुए परमाणु समझौते का कभी उल्लंघन नहीं करेगा। ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी इस्लामिक रिपब्लिक के मुताबिक, रूहानी ने जापान के प्रधानमंत्री के विशेष दूत मासाहिको कोमुरा के साथ बैठक के दौरान यह बयान दिया।रूहानी ने कहा कि अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, चीन, फ्रांस और जर्मनी के साथ 2015 में हुआ संयुक्त व्यापक कार्ययोजना (जेसीपीओए) समझौता एक महत्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय समझौता था। उन्होंने कहा, ‘आज जेसीपीओए के क्रियान्वयन के बाद हम इस समझौते का उल्लंघन नहीं करेंगे।’

उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) ने कई बार जेसीपीओए को लेकर ईरान की प्रतिबद्धता की पुष्टि की है।रूहानी ने बताया, “अमेरिका अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के लिए मीडिया अभियान चलाने की कोशिश कर रहा है।”

उन्होंने बताया कि ईरान क्षेत्र में स्थिरता और सुरक्षा के लिए हरसंभव प्रयास करेगा।

Previous articleआज यहाँ से बुक करें Nubia M2 Play, विडियो में देखें इसमें क्या है ख़ास
Next articleपाक ने आतंकवाद का मुकाबला करने के लिये सबसे अच्छा काम किया है-चीन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here