ई-वॉलिट कंपनी पेटीएम ने मैसेजिंग सेवा ‘इनबॉक्स‘लांच की

0

ई-वॉलिट कंपनी पेटीएम ने अपने प्लेटफॉर्म पर चैट की सुविधा प्रदान करते हुये‘इनबॉक्स’ लांच करने की घोषणा की है। पेटीएम ने जारी बयान में कहा कि यह एक मैसेजिंग सेवा है जो उपभोक्ताओं को दोस्तों या परिजनों के साथ चैट करने के साथ ही पैसे भेजने तथा मंगाने की सुविधा देगी।

यह मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पूरी तरह से एन्क्रिप्टेड है, और प्रयोक्ता प्राइवेट बातचीत कर सकते हैं और ग्रुप चैट बना सकते हैं। वे तुरंत ही फोटो या वीडियो भेज सकते हैं, लाइव लोकेशन साझा कर सकते हैं, बिल्ट इन कैमरा से खास पलों को कैप्चर कर साझा कर सकते हैं। इसमें एक और खास फीचर दिया गया है जिसके जरिए डिलीट फॉर ऑल का इस्तेमाल करके संदेश को डिलीट किया जा सकता है। पेटीएम इनबॉक्स एंड्रॉयड पर उपलब्ध है और आई.ओ.एस. पर जल्द ही उपलब्ध करवाया जाएगा। इस मैसेजिंग सेवा के अलावा, पेटीएम इनबॉक्स में नोटिफिकेशंस, ऑर्डर तथा गेम भी शामिल हैं।

Previous articleसूर्यास्त के बाद किसी बाहरी व्यक्ति को न देें ये सामान, लक्ष्मी रूठ कर चली जाएंगी
Next articleना गौर कर मेरे तरकीब-ए-मुहब्बत पर,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here