उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिलवाया जाए- कलेक्टर

0

 देवास- (ईपत्रकार.कॉम) |जिला मुख्यालय पर जनसुनवाई में आज मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में की गई। जनसुनवाई में विभिन्न आवेदकों ने अपने आवेदन पत्र प्रस्तुत किए। कलेक्टर आशीष सिंह ने आवेदनों पर सुनवाई करते हुए निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई में सीईओ जिला पंचायत राजीव रंजन मीणा, संयुक्त कलेक्टर अंजलि जोसफ, एसडीएम पुरूषोत्तम कुमार एवं सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

शौचालय निर्माण की राशि प्रदान करवाई जाए
जनसुनवाई में आवेदक रमेशचंद्र पिता थावर जी निवासी ग्राम छायनमैना ने बताया कि उसे शौचालय निर्माण के लिए 12 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। ग्राम पंचायत के सरपंच एवं सचिव द्वारा उसे स्वीकृत राशि प्रदान नहीं की जा रही है। उसे स्वीकृत राशि प्रदान की जाए। आवेदन पर कलेक्टर ने सीईओ जनपद पंचायत सोनकच्छ को जांचकर कार्रवाई के निर्देश दिए।

डीपी लगाकर बिजली सप्लाई की जाए
जनसुनवाई में ग्राम पांदाजागीर के आत्माराम पिता शोभाराम, संतोष मनोहर, देवकरण, राजाराम एवं अन्य रहवासियों ने बताया कि उनके ग्राम में डीपी जली हुई है बावजूद उसके बिल आता है। डीपी लगवाने के लिए उन्होंने विद्युत मंडल के अधिकारियों के कहने पर रुपए भी जमा कर दिए लेकिन विद्युत सप्लाई प्रारंभ नहीं हुई। डीपी लगाकर विद्युत सप्लाई प्रारंभ की जाए। आवेदन पर कलेक्टर ने विद्युत विभाग को नियमानुसार कार्रवाई कर निराकरण के निर्देश दिए।

उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिलवाया जाए
आवेदक फुलियाबाई निवासी सिदलपुरा तहसील खातेगांव ने बताया कि उसका नाम बीपीएल सूची में है। उसे उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिलाया जाए। आवेदन पर कलेक्टर ने खाद्य विभाग को जांच कर नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए।

ये आवेदन भी आए
जनसुनवाई में अतिक्रमण हटवाने, श्रवण यंत्र दिलवाने, इलाज के लिए सहायता दिलवाने, विद्युत बिल की अधिकता, मीटर बदलवाने, बीपीएल सूची में नाम जोड़ने, पारिवारिक संपत्ती दिलाने, सीमांकन कराने, मकान में हिस्सा दिलाने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, रास्ते पर से अतिक्रमण हटाने सहित अन्य आवेदन में कलेक्टर ने सुनवाई की तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों को जांच कर त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here