उत्कृष्ट सेवाओं के लिए डॉ. मरियम हुसैन सम्मानित

0

सीहोर- (ईपत्रकार.कॉम) |राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) में उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए एवं वर्ष 2016-2017 के कार्य आधारित वार्षिक मूल्यांकन में सीहोर जिले में सर्वोत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने पर आरबीएसके चिकित्सक सीहोर डॉ. मरियम हुसैन को प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण म.प्र.शासन श्रीमती गौरी सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

डॉ. मरियम को यह सम्मान संभाग आयुक्त श्री अजातशत्रु श्रीवास्तव, स्वास्थ्य आयुक्त श्रीमती पल्लवी जैन गोविल, सीहोर कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोडे, स्वास्थ्य संचालक श्री धनराज एस, उप संचालक आरबीएसके डॉ. विनज दुबे, सीएमएचओ डॉ. आर.के. गुप्ता एवं नोडल अधिकारी श्री पदमाकर त्रिपाठी की प्रमुख उपस्थिति में प्रदान किया गया।

डॉ. हुसैन को सम्मानित करने पर सीहोर विधायक श्री सुदेश राय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के.गुप्ता, नोडल अधिकारी श्री आर.बी.एस.के. श्री पदमाकर त्रिपाठी, डीपीएम श्री धीरेन्द्र आर्य, डेम श्री रमाकांत द्विवेदी, आरबीएसके समन्वयक सुश्री दीनू शर्मा, जिला मीडिया सलाहकार श्री शैलेष सहित समस्त सीएमएचओ ऑफिस एवं समस्त आरबीएसके चिकित्सक की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष आरबीएसके डॉ. सुनील यादव एवं जिला मूल्यांकन अधिकारी श्री नीलेश गर्ग को बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया है।

Previous article23 सितम्बर 2017 राशिफल – जानिए कैसा रहेगा आपके लिए शनिवार का दिन
Next articleसरकार कृषि के विकास और किसानों के कल्याण के लिए निरंतर काम कर रही है- लोक निर्माण मंत्री

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here