उद्योग मंत्री श्री शुक्ल द्वारा चित्रकूट और बिरसिंहपुर में आईपीडीएस योजना का शुभारंभ

0

उद्योग, वाणिज्य एवं खनिज साधन मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने आज सतना जिले के बिरसिंहपुर और चित्रकूट नगर पंचायत में आईपीडीएस योजना के कार्यों का शुभारंभ किया। श्री शुक्ल ने बिरसिंहपुर नगर पंचायत में आईपीडीएस योजना के 2 करोड़ 8 लाख रूपये लागत के स्वीकृत विद्युत कार्यों का शिलान्यास किया।

उद्योग मंत्री ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश की बिजली की मांग 11 हजार मेगावाट है और उपलब्धता 19 हजार मेगावाट पहुँच गई है। उद्योग मंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत विभाग की समाधान योजना के शिविर लगाकर विद्युत संबंधी समस्याएँ निराकृत करने के निर्देश दिये।

चित्रकूट में नागरिक सुविधाओं के लिए रू. 63 करोड़ की परियोजना
उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि चित्रकूट में पर्यटन और नागरिक सुविधाओं के विकास के लिए 63 करोड़ रूपये का प्रोजेक्ट तैयार कर केन्द्र सरकार को भेजा गया है। चित्रकूट पूरे देश की आस्था का केन्द्र-बिन्दु है। श्री शुक्ल ने चित्रकूट में नगर पंचायत की आईपीडीएस योजना में स्वीकृत 3 करोड़ 22 लाख रूपये से किये जाने वाले विद्युतीय कार्यों का शिलान्यास भी किया।

श्री शुक्ल ने कहा कि सतना जिले के 11 नगरीय क्षेत्रों में इन्फ्रा-स्ट्रक्चर और नवीन बसाहटों में विद्युत की सुगम आपूर्ति के लिए आईपीडीएस योजना में 44 करोड़ रूपये के कार्य करवाये जायेंगे। मंदाकिनी नदी की स्वच्छता और पवित्रता के लिए 6 करोड़ रूपये से प्रथम चरण में पंपिंग स्टेशन, सीवर प्लांट और पाईप लाईन बिछाने के कार्य हुए हैं। गंदे पानी को मंदाकिनी में जाने से रोकने के लिए नदी संरक्षण फेस-2 में सीवर प्लांट का प्रोजेक्ट बनाकर 28 करोड़ रूपये का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा गया है। प्रोजेक्ट पूरा होने पर मंदाकिनी नदी को स्वच्छ रखने का सपना साकार होगा।

Previous article24 जुलाई 2017 राशिफल – जानिए कैसा रहेगा आपके लिए सोमवार का दिन
Next articleभारत का नया प्लान, चीन सीमा पर बनेगी सुरंग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here