उपार्जन के भुगतान में देरी न हो-कलेक्टर श्री जैन

0

छिन्दवाड़ा – ईपत्रकार.कॉम |कलेक्टर श्री जे.के.जैन ने आज कलेक्टर कार्यालय के मिनी सभाकक्ष में खरीफ फसलों के उपार्जन के भुगतान को लेकर गल्ला व्यापारी, अतिरिक्त कलेक्टर श्री आलोक श्रीवास्तव, मंडी सचिव, बैंक व कृषि से संबध्द विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने बैठक में कहा कि कभी-कभी फसल उपार्जन में देरी से भुगतान की शिकायते आती है। यदि भुगतान को लेकर कोई बाधा उत्पन्न होती है तो इससे विश्वसनीयता कम होती है। अत: किसानों की फसल के उपार्जन का समय पर भुगतान हो।

अकसर यह देखा जाता है कि व्यापारियों के व्यवहार के कारण किसान व्यापारी के पास जाता है और उलझ जाता है एवं घाटे में रहता है। ऐसी स्थिति में शासकीय तंत्र, व्यापारी की तरह किसानों को आकर्षित करें, किंतु किसान को घाटे में न रखे। इसके लिये जनजागृ‍ति लाये‍ जिससे किसान अपनी फसल को सीधे शासकीय खरीदी केन्द्रों में लाये। कलेक्टर ने कहा कि यदि किसानों को क्षति होती है, वे घाटे में रहते है तो प्रशासन उनके हित के लिये उचित कदम उठाने से नही चूकेगा। उन्होंने बैंक के अधिकारियों से कहा कि रेट व फसल की आवक को देखते हुये कैश मैनेजमेंट समुचित हो ताकि किसानों को पेमेंट में परेशानी न हो और उन्हे पेमेंट के लिये इंतजार न करना पड़े।

Previous article25 अक्टूबर 2017 बुधवार , पंचांग एवं शुभ – अशुभ मुहूर्त
Next articleअच्छे स्वास्थ्य के लिए खाना खाते वक़्त ध्यान रखे ये बातें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here