उमर अकमल पर पीसीबी ने लगाया एक मैच का प्रतिबंध

0

कराची। पाकिस्तानी बल्लेबाज उमर अकमल पर घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट कायदे आजम के दौरान अपनी टी शर्ट पर सही लोगो न पहनने की वजह से एक मैच का प्रतबंध लगा दिया गया है। प्रतिबंध की वजह से अब वह 15 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले पहले ट्वंटी- 20 मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के सूत्रों के अनुसार इस पूरे टूर्नामेंट में खिलाडिय़ों को अपनी टी शर्ट पर लोगो पहनने से संबंधित दिशा निर्देश दिए गए थे लेकिन उमर ने कई बार इन दिशा-निर्देशों के उल्लंघन किया। उन्होंने बताया कि पहली दो बार उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया, लेकिन जब उन्होंने फाइनल में भी वही गलती दोहराई तो बोर्ड ने उन पर एक मैच का प्रतिबंध लगा दिया।

पाकिस्तानी टीम के मैनेजर इंतिखाब आलम ने कहा कि उमर को पीसीबी की आचार संहिता के लेवल एक के अंतर्गत दोषी पाये जाने के बाद उन पर यह प्रतिबंध लगाया गया और अब वह न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्वंटी-20 सीरीज के शुरुआती मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे।

 

Previous articleसिंहस्थ मेला क्षेत्र में बिजली जाने पर इमरजेंसी लाइट की होगी व्यवस्था
Next articleसड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए बनेगी सड़क सुरक्षा नीति

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here