एकता कपूर या अक्षय कुमार नहीं फिल्म ‘इंदु सरकार’ की वजह से मेरी कुर्सी गई-पहलाज निहलानी

0

कुछ दिन पहले ही पहलाज निहलानी को सेंसर बोर्ड अध्यक्ष के पद से हटाकर ये कुर्सी प्रसून जोशी को दे दी गई. पद से हटाए जाने के बाद अब पहलाज ने एक बाद एक कई बड़े खुलासे किए हैं | पहलाज ने आरोप लगाया है कि पिछले साल आई फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ को सरकार ने पास ना करने को कहा था | जी हां, पहलाज के मुताबिक इस फिल्म को लेकर उनके ऊपर काफी दबाव था और फिल्म को पास ना करने को कहा गया था | लेकिन सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष होने के नाते मैंने उसकी गाइडलाइन्स को देखा और इस फिल्म को पास किया | ऐसा पहली बार है जब पहलाज ने सरकार पर हमला बोला है |

उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें पद से हटाने के पीछे स्मृति ईरानी का हाथ है। पहलाज ने कहा, ‘सरकार ने मुझ पर दबाव बनाया कि मैं 1975 में इंदिरा गांधी द्वारा लगाई गई इमर्जेंसी पर बनी मधुर भंडारकर की फिल्म ‘इंदु सरकार’ को बिना किसी कट के पास कर दूं। मैंने ऐसा करने से इनकार किया, इसलिए पद से हटाया गया।’मेरे हटाए जाने में एकता कपूर या अक्षय कुमार का कोई लेना-देना नहीं |

उन्होंने ‘उड़ता पंजाब’ फिल्म को लेकर हुए विवाद में भी सरकार को घसीट लिया। पिछले साल ड्रग्स रैकेट पर बनी इस फिल्म पर सेंसर बोर्ड ने 89 कट लगाने का फरमान जारी कर दिया था। उन्होंने आरोप लगाया कि इस फिल्म को पास नहीं करने के लिए उन पर दबाव बनाया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here