एकात्म यात्रा के दौरान आयोजित विभिन्न गतिविधियों को लेकर बैठक सम्पन्न

0

आगर-मालवा– ईपत्रकार.कॉम |आदि शंकराचार्य की प्रतिमा हेतु धातु संग्रहण एवं जन जागरण अभियान के लिए चल रही एकात्म यात्रा 17 जनवरी को जिले के ग्राम बरगड़ी में प्रवेश पर भव्य स्वागत किया जाएगा। उक्त निर्णय आज एकात्म यात्रा के संबंध में जिला पंचायत सभा कक्ष में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कलाबाई गुहाटिया की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश शुक्ल, अपर कलेक्टर श्री एन.एस.राजावत, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आगर-बड़ौद श्री महेन्द्र सिंह कवचे, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दिलीप सकलेचा, जन अभियान परिषद् जिला समन्वयक श्री विष्णुनागर, ब्लॉक समन्वय सत्यनारायण सोनी, कृषि स्थायी समिति अध्यक्ष श्री भैरूसिंह, विधायक प्रतिनिधि श्री तूफानसिंह, जिला संगठन मंत्री रामसिंह सिसौदिया, जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष मंयक राजपूत, रखपचन्द्र प्रेम राठौर, प्रेम मस्ताना, कैलाश कुम्भकार, अशोक प्रजापत, यात्रा के सहायक नोडल अधिकारी महेश सौराष्ट्रीय, समस्त सीईओ जनपद पंचायत, तहसीलदार, नगर पालिका/परिषद् सीएमओ सहित सभी संबंधित अधिकारी, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधिगण आदि की उपस्थिति में यात्रा के रूट चार्ट एवं यात्रा में होने वाली संगोष्ठी, जन संवाद, कलश यात्रा, भोजन तथा रात्रि विश्राम आदि पर भी चर्चा की गई तथा अन्य व्यवस्थाओ को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु रणनीति बनाई गई।

बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री शुक्ल ने बताया कि अद्वैत वेदांत सिद्धांत को जन सामान्य के मानस में एकात्म दर्शन के रूप में स्थापित करने एवं पावन मिट्टी व धातु के संकलन हेतु यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। उक्त एकात्म यात्रा में आदि गुरू शंकराचार्यजी की प्रतिमा निर्माण हेतु धातु संकलन के कार्य हेतु ग्राम की मिट्टी एवं धातु पात्र में (लोहा, पीतल, तांबा, कांसा) जनसंवाद स्थल पर ले जाए जाने हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायत से प्रतिनिधि नामांकित किए गये है उन्होंने बताया कि ओंकारेश्वर में आदि गुरू शंकराचार्य जी की 108 फीट ऊंची विशाल धातु प्रतिमा स्थापित करने के उद्देश्य से प्रत्येक ग्राम पंचायत से प्रदेश के कोने-कोने की पावन मिट्टी एवं धातु का संकलन किया जाएगा। यात्रा के सफल आयोजन हेतु प्रारंभिक तैयारियां पूरी कर ली गई है। यात्रा के दौरान विभिन्न गतिविधियों का आयोजन होगा।

बैठक में बताया गया कि एकात्म यात्रा जिले के ग्राम बरगड़ी में 17 जनवरी को प्रातः 10 बजे प्रवेश करेगी और 18 जनवरी को शाजापुर जिले के लिए प्रस्थान करेगी। ग्राम बरगड़ी से होते हुए यात्रा प्रातः 10.30 बजे बड़ौद नगर में प्रवेश करेगी तथा विभिन्न ग्रामों से होती हुई यात्रा दोपहर 12 बजे आगर नगर में प्रवेश करेगी। नगर में प्रवेश के दौरान यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा। पुरानी कृषि उपज मंडी में जनसंवाद कार्यक्रम तथा चार हजार परिवारों से भोजन संग्रह करके समरसता भोज करवाया जाएगा। इसके पश्चात् यात्रा प्रस्थान कर सायं 5.00 बजे नलखेड़ा पहुंचेगी। जहां नगर द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत होगा एवं नगर में होती हुई यात्रा माँ बगलामुखी मंदिर पर पहुंचेगी। जहां रात्रि विश्राम होगा, इस दौरान रात्रि विश्राम स्थल पर आदि शंकराचार्य विरचित स्त्रोतों का गायन एवं अन्य भजनों का गायन कला मंडलियों द्वारा किया जाएगा। आदि शंकराचार्यजी पर तैयार की गई फिल्म एवं एनिमेशन मूवी का प्रदर्शन किया जाएगा। प्रातः जागरण होने के पश्चात् प्रातः 8.30 बजे आरती होगी उसके पश्चात् यात्रा नलखेड़ा से प्रस्थान कर भैंसोदा, निपानिया, बासिया होती हुई बड़ागांव पहुंचेगी। जहां पर यात्रा का स्वागत करते हुए जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा विदाई दी जाएगी तथा यात्रा यहां से शाजापुर जिले के लिये प्रस्थान करेगी।

Previous articleआदि गुरू शंकराचार्य का अद्धैतवाद का सिद्धान्त आज भी प्रासंगिक – स्वामी सुखबोधानंद
Next articleजिला जेल में विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न