एकात्म यात्रा को ऐतिहासिक बनाने का आह्वान

0

श्योपुर – ईपत्रकार.कॉम |शुक्रवार को निषादराज भवन में एकात्म यात्रा की पूर्व तैयारी के संदर्भ में श्योपुर ब्लॉक की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सीईओ जनपद पंचायत पुरुषोत्तम शर्मा, जिला समन्वयक जन अभियान परिषद नेहा सिंह कुशवाह, मुख्य वक्ता तूफान सिंह मीणा, विशेष वक्ता प्रभात प्रणय, आयोजन समिति के सदस्य आदित्य चौहान आदि उपस्थित हुए। बैठक में नेहा सिंह ने बताया कि यात्रा 13 जनवरी को सांयः 5 बजे नगर में प्रवेश करेगी। तदुपरांत शोभायात्रा कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेगी जहाँ जन संवाद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करने के साथ मिट्टी से भरे धातु कलशों का पूजन होगा।

अगले दिन 14 जनवरी को यात्रा रायपुरा, सोई, मानपुर होते हुए प्रातः काल रामेश्वरम पहुंचेगी। जहां जन संवाद का कार्यक्रम सम्पन्न होगा। उसके बाद यात्रा दुर्गापुरी पहुंचेगी जहाँ सामाजिक समरसता सहभोज का आयोजन किया जाएगा। यहाँ से यात्रा मानपुर के रास्ते वापस श्योपुर होते हुए बड़ौदा के लिए प्रस्थान करेगी। बड़ौदा में जनसंवाद कार्यक्रम सांयः 4 बजे करते हुए पादुका व ध्वज पूजन किया जाएगा। इसके उपरांत वापसी के दौरान यात्रा मूंडला, पांडोला, चंद्रपुरा, अजापुरा होते हुए श्योपुर वापस लौटकर रात्रि विश्राम करेगी। बैठक में मुख्य वक्ता तूफान सिंह द्वारा आदि शंकराचार्य के जीवन वृत्त पर प्रकाश डाला गया तथा उनके जीवन दर्शन, एकात्मता, सामाजिक समरसता व योगदान पर व्यख्यान दिया गया। साहित्यकार व सामाजिक कार्यकर्ता प्रभात प्रणय द्वारा विशेष वक्ता के तौर पर सभी से पूर्ण ऊर्जा व आस्था के साथ यात्रा की तैयारियों व स्वागत सत्कार में अग्रणी सहयोग देने का आह्वान किया गया। उन्होंने कहा कि देश को जोड़ने वाले आदि गुरु की पादुकाओं के साथ एकात्म यात्रा का जिले में आगमन एक स्वर्णिम अवसर है। जिसकी सफलता और भव्यता का इतिहास रचना सभी की जिम्मेदारी है। सीईओ पुरुषोत्तम शर्मा ने सारी रूपरेखा समझाते हुए पंचायत सचिवों, क्लस्टर प्रभारियों, रोजगार सहायकों तथा मैदानी अमले को दायित्वों से अवगत कराया। समाजसेवी आदित्य चौहान ने धातु कलशों की एकरूपता बनाए रखने को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव दिया।

Previous articleइंदौर के बिचौली मर्दाना बायपास पर ट्रक और स्कूल बस में टक्कर, 5 बच्चों समेत ड्राइवर की मौत
Next articleकैम्प के माध्यम से प्रकरणों का त्वरित गति से निराकरण