एक क्लिक में पढ़े 20 जनवरी 2018 की बड़ी और चर्चित खबरें

0

1.पुलिस का कर्तव्य किसी भी अन्य सेवा से अधिक महत्वपूर्ण है- मुख्यमंत्री श्री चौहान
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पुलिस जनसेवा के लिये है। पुलिस की सेवा को नौकरी नहीं माना जा सकता। लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी मिलना बहुत सौभाग्य की बात है। पुलिस का कर्तव्य किसी भी अन्य सेवा से अधिक महत्वपूर्ण है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि सामाजिक जटिलताओं का कुशलतापूर्वक सामना करते हुए आमजन का विश्वास जीतना होगा। अधिकारी धैर्य, उत्साह और सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ कार्य करें। मन, मस्तिष्क और शरीर को चुस्त-दुरूस्त रखने के लिये योग, व्यायाम और मनोरंजन की गतिविधियों में भी शामिल हों। मुख्यमंत्री ने पुलिस बल में अवकाश की संकल्पना पर विचार करने की जरूरत बतायी। श्री चौहान आज विधानसभा सभागार में तृतीय आई.पी.एस. ऑफीसर्स मीट के शुभारंभ समारोह को संबोधित कर रहे थे।

2.LoC पर BSF की जवाबी फायरिंग में PAK को भारी नुकसान
भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर तनाव और बढ़ गया है| पाकिस्तान की ओर से कठुआ को छोड़कर सभी जगहों से फायरिंग हो रही है| सूत्रों के मुताबिक लगातार फायरिंग से अंतर्राष्ट्रीय सीमा और एलओसी पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है| सीमांत इलाकों में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. पाकिस्तान की फायरिंग में सुंदरबनी में तैनात बीएसएफ के लांस नायक शहीद हो गए|

3.देश के फायदे के लिए सभी को मिलकर काम करना चाहिए-पीएम मोदी
पीएम मोदी नए साल में पहली बार मीडिया से सीधे-सीधे मुखातिब हुए। शुक्रवार को उन्होंने एक चैनल को इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने विदेश नीति समेत जीएसटी, नोटबंदी, बेरोजगारी, वन नेशन-वन इलेक्शन जैसे मुद्दों पर अपनी बात रखी। मोदी ने विदेश निति पर कहा कि 2014 से पहले इसकी चर्चा नहीं होती थी कि दुनिया भारत के लिए क्या सोचती है और भारत दुनिया के लिए क्या सोचता है। लेकिन अब हर भारतीय उन जानकारियों से डायरेक्ट कनेक्ट हुआ है कि भारत विश्व में कहा है और क्या कर रहा है। एक फरवरी को पेश किए जाने वाले बजट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनका बजट को लेकर एक ही एजेंडा है – विकास, विकास और सिर्फ विकास।

4.गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल होंगी मध्य प्रदेश की राज्यपाल
गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल को मध्य प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। राष्ट्रपति भवन की शुक्रवार को यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार पटेल का कार्यकाल उनके प्रभार ग्रहण करने के दिन से प्रभावी होगा।गुजरात के राज्यपाल ओ पी कोहली फिलहाल मध्य प्रदेश के राज्यपाल का भी अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे हैं। श्रीमती पटेल को नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद गुजरात की बागडोर सौंपी गई थी। उन्होंने हालांकि 2016 में इस्तीफा दे दिया था।

5.मैं आशा करती हूं कि कर्नाटक के आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा जीत हासिल करेगी-सुषमा
भाजपा की वरिष्ठ नेता और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शुक्रवार को उम्मीद जताई कि भाजपा कर्नाटक विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल करेगी। सुषमा ने कहा, मैं आशा करती हूं कि कर्नाटक के आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा जीत हासिल करेगी और यह दक्षिण भारत में पार्टी के उभरने की शुरुआत होगी।

6. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी -अब्बासी की मुलाकात की कोई योजना नहीं-MEA
स्विट्जरलैंड में 23 से 26 जनवरी तक आयोजित हो रहे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) की वार्षिक बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष शाहिद खाकान अब्बासी के बीच द्विपक्षीय मीटिंग की कोई योजना नहीं है| ये जानकारी भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से दी गई है|

7. आगामी आम बजट में कृषि और बुनियादी ढांचा निवेश को प्राथमिकता दी जाएगी-नितिन गडकरी
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि आगामी आम बजट में कृषि और बुनियादी ढांचा निवेश को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि समय के साथ देश दो अंकीय वृद्धि का लक्ष्य लेकर चल रहा है। गडकरी ने यहां आम बजट से पहले यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘नोटबंदी और माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के कियान्वयन के बाद अब स्थिति वास्तव में बदल रही है। पिछले साल की तुलना में हमारा प्रत्यक्ष कर संग्रह 18 प्रतिशत बढ़ा है। वहीं सरकार का कर्ज 30,000 करोड़ रुपए घटा है जिससे राजकोषीय घाटे को काबू में रखने में मदद मिलेगी।’

8.बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए स्कूलों में शिक्षा प्रणाली में सुधार लाना ही होगा-प्रकाश जावड़ेकर
मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि सरकार अब कॉलेजों की मान्यता (कॉलेज एक्रेडिटेशन) की तर्ज पर स्कूल मान्यता प्रणाली लागू करने पर विचार कर रही है|अगर कोई स्कूल अच्छा प्रदर्शन नहीं करता है तो उसे मान्यता नहीं दी जाएगी| साथ ही स्कूल को बंद कर दिया जाएगा.जावड़ेकर ने कहा, ‘आज ये साफ देखा जा रहा है कि स्कूलों में शिक्षा प्रणाली बद से बदतर होती जा रही है| इस फैसले को लाने की सबसे बड़ी वजह ये है कि भारत में बिगड़ती शिक्षा प्रणाली की गुणवत्ता में सुधार लाया जा सके|’

9.अनजान खिलाडिय़ों को खेल के शीर्ष स्तर पर लाने में अहम भूमिका निभाई-सहवाग
वीरेंद्र सहवाग आईपीएल को इस बात का श्रेय देते हैं कि इसने अनजान खिलाडिय़ों को खेल के शीर्ष स्तर पर लाने में अहम भूमिका निभाई। पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ने अपनी राय के समर्थन में आल राउंडर रविंद्र जडेजा और यूसुफ पठान, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और आस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर और ग्लेन मैक्सवेल का उदाहरण पेश किया।

10.अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म ‘पैडमैन’ की रिलीज डेट बड़ाई , होगी 9 फरवरी को रिलीज
अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ अब 25 जनवरी को रिलीज नहीं होगी। यह जानकारी अक्षय कुमार और संजय लीला भंसाली ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी। अक्षय कुमार ने कहा, ‘मेरी फिल्म 25 तारीख को रिलीज हो रही थी और ‘पद्मावत’ की रिलीज डेट भी यही है। संजय लीला भंसाली साहब ने आज मुझसे फिल्म पोस्टपोन करने को कहा। संजय और उनकी फिल्म ने वैसे ही काफी मुश्किलों का सामना किया है, फिल्म में काफी पैसा लगा है। उनको फिल्म पहले रिलीज करने की ज्यादा जरूरत थी। मैं अपनी फिल्म की डेट आगे भी बढ़ा सकता हूं’ फिल्म अब 9 फरवरी को रिलीज होगी।’

Previous article20 जनवरी 2018 शनिवार, पंचांग एवं शुभ मुहूर्त
Next articleLoC पर BSF की जवाबी फायरिंग में PAK को भारी नुकसान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here