एप्पल सीईओ टिम कुक को भारत से उम्मीद, पीएम मोदी से मिलने आएंगे

0

अमेरिकी टेक दिग्गज एप्पल के सीईओ टिम कुक की निगाह भारतीय बाजार पर है. इसकी कई वजहें हैं, जिनमें से एक iPhone की बिक्री में गिरावट भी है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक टिम कुक इसी हफ्ते पीएम मोदी से मिलने भारत आ सकते हैं. हालांकि इस रिपोर्ट की इसकी पुष्टि न तो पीएमओ की तरफ से हुई है न ही एप्पल की तरफ से.

रॉयटर्स की रिपोर्ट में दो सूत्रों के बारे में बताया गया है जिन्होंने अपना नाम ना बताने की शर्त पर यह बात कही है. उनके मुताबिक पहली बार आईफोन की बिक्री में गिरावट के बाद कंपनी को भारतीय बाजार से काफी उम्मीद है.

गौरतलब है कि एप्पल ने चीन के ट्रांस्पोर्ट बेस्ड एप डीडी शुशिंग में 1 बिलियन डॉलर का निवेश किया है. इसके लिए फिलहाल टिम कुक चीन में हैं और सूत्र बताते हैं कि वो मंगलवार को वहां से बतौर एप्पल सीईओ अपने पहले आधिकारिक विजिट पर भारत आ सकते हैं.

एप्पल के भारत में सिर्फ 2 फीसदी मार्केट शेयर हैं और कंपनी यहां अपना पहला रिटेल आउटलेट खोलने की तैयारी में है.

Previous articleमुख्यमंत्री श्री चौहान ने दसवीं में सफल विद्यार्थियों को दी बधाई और शुभकामनाएँ
Next articleमुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्मार्ट सिटी के प्रस्तावित स्थल नार्थ टी.टी.नगर का किया निरीक्षण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here