एमपी पीएससी प्री की निःशुल्क कोचिंग के लिये विशेष प्रवेश परीक्षा का हुआ आयोजन

0

कटनी – ईपत्रकार.कॉम |भारत निर्माण कोचिंग में एमपी पीएससी के प्री-एग्जाम की तैयारी के लिये बहुत से विद्यार्थी इच्छुक हैं। उनके द्वारा लंबे समय समय से प्रयास करते हुये कोचिंग में प्रवेश के लिये आवेदन किया गया था। जिस पर विद्यार्थियों के प्राप्त आवेदनों को शॉर्टलिस्ट करने के लिये गतदिनों प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। आयोजित प्रवेश परीक्षा में तीस विद्यार्थी शामिल हुये। जिसमें से 23 विद्यार्थियों का चयन किया गया है। जोकि भारत निर्माण कोचिंग में शामिल होकर एमपी पीएससी प्री की तैयारियां कर सकेंगे।

उल्लेखनीय है कि भारत निर्माण कोचिंग की शुरुआत हुये जिले में एक साल हो चुके हैं। जिसमें युवाओं ने भी बढ़-चढ़कर इसमें सहभागिता की है। साथ ही अपने भविष्य को गढ़ने के लिये प्रयास कर रहे हैं। गत एक वर्ष में अपना अमूल्य समय देकर जिन शिक्षकों व प्रशिक्षकों द्वारा निःशुल्क व बिना किसी स्वार्थ के जिले के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई है, उन्हें कलेक्टर विशेष गढ़पाले मंगल शुभकामनायें देते हुये आभार व्यक्त हुये है। साथ ही उन्होने भारत निर्माण कोचिंग की प्रबंधन टीम को भी इस प्रयास को सतत् बनाये रखने के लिये बधाई दी है।

Previous articleसौंसर में एकात्म यात्रा का हुआ भव्य स्वागत और हुआ जनसंवाद कार्यक्रम
Next articleजिले के विकास में कोई कमी नहीं रहने देंगे- प्रभारी मंत्री